Bhojpuri New Song: मक्खन लगाई की ढक्कन लगाई गाने में मेघाश्री संग रोंमाटिक होते दिखे खेखारी लाल यादव

Makkhan Lagai Ki Dhakkan Lagai Video: सोशल मीडिया पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म संघर्ष 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही है। खेसारी की संघर्ष 2 इसी महीने 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। संघर्ष 2 के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। फैंस को एक्टर की इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब उनकी इस फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को बोल श्मक्खन लगाई की ढक्कन लगाईश्। गाने को खुद खेसारी लाल यादव और सिंगर शिल्पी राज ने मिलकर गया है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
खेसारी लाल यादव श्मक्खन लगाई की ढक्कन लगाईश् गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस मेघाश्री के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांटिक सीन्स दिखाया गया है। गाने में आप देख सकते हैं कि मेघाश्री पीली और हल्के हरे रंग की साड़ी में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। वहीं, गाने के बीच- बीच में मेघाश्री का वेस्टर्न अवतार भी देखने को मिल रहा है। मेघाश्री की अदाओं पर खेसारी भी फिदा नजर आ रहे हैं।
गोन में आप सुन सकते हैं कि खेसारी लाल रोमांटिक अंदाज में कहते हैं कि श्धनि लागल बा भुखवा ई प्यार के, तनि खाये द भतवा भतार के... हमहू बानी ताजा अउर तू हूँ होजा ताजा जी... तो इस पर मेघाश्री जवाब देते हुए कहती हैं कि मक्खन लगाई कि ढक्कन लगाई, बताई ए राजा जी...। बता दें कि इस गाने को बैंकॉक के पटाया शहर की कई खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है। गाने को खेसारी और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गया है, वहीं इसका लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है।
वर्ल्डवाइड चौनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। इसका निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है।