Bhojpuri New Song : शिल्पी राज की अदाओं के दिवाने हुए लोग, वायरल हो रही Video

Bhojpuri New Song : भोजपुरी सिनेमा में मोनू अलबेला (Monu Albela) उभरते हुए कलाकार हैं.
 
Shilpi Raj

Photo Credit: jynews

Bhojpuri New Song : भोजपुरी सिनेमा में मोनू अलबेला (Monu Albela) उभरते हुए कलाकार हैं. धीरे-धीरे वह अपनी एक पहचान बना रहे हैं. मोनू अलबेला के (Monu Albela) गाने भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आता है. मोनू अलबेला को लेकर भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में हमेशा एक बात की चर्चा होती है कि वह ज्यादातर गाने खेसारी लाल यादव के ऊपर बनाते हैं. हालांकि, मोनू अलबेला (Monu Albela) के फैन्स उन गानों को बहुत पसंद करते हैं. 


भोजपुरी सिंगर मोनू अलबेला (Monu Albela) और शिल्पी राज का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में दोनों के आवाज की जुगलबंदी बहुत ही शानदार लग रही है. ये गाना यूट्यूब (Bhojpuri Hot Song) पर धमाल मचा के रखा हुआ है. इस गाने को दर्शक बहुत प्यार दे रहे हैं. इस गाने को व्यूज लगातार मिल रहे हैं. गाना का बोल बहुत ही प्यारा है. आइए गाने के बारे में आपको बताते हैं. 


यूट्यूब पर रिलीज किया गया गाने का नाम 'ड्यूटी से आवS तारS लेट कइके' (Duty Se Awatara Late Kaike) है. 'ड्यूटी से आवS तारS लेट कइके' (Duty Se Awatara Late Kaike) गाने को यूट्यूब पर 16 अगस्त, 2023 को अपलोड किया गया है.

अबतक इस गाने (Duty Se Awatara Late Kaike) को 313 बार ही देखा गया है. इस 'ड्यूटी से आवS तारS लेट कइके' (Duty Se Awatara Late Kaike) भोजपुरी गाने को मोनू अलबेला और शिल्पी राज (Shilpi Raj and Monu Albela) ने गाया है. इस गाने (Duty Se Awatara Late Kaike) के लिरिक्स शुभा दयाल सोरा (Subha Dayal Sohra) ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक विकास यादव (Vikash Yadav) ने दिया है.

From Around the web