Komal Rangili की खूबसूरती अदाओं पर फिदा हुए फैंस

Jagruk Youth News, 9 october 2024- Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी का नाम सबसे पहले लिया जाता हो, लेकिन उनके अलावा कई स्टार डांसर्स ऐसी हैं जो हरियाणवी ही नहीं, बॉलीवुड व भोजपुरी गानों पर अपने डांस से लोगों को पलभर में दीवाना बना देती हैं। कोमल रंगीली भी ऐसी ही खूबसूरत डांसर हैं। इनके डांस मूव्ज (Komal rangili stage dance) देखकर हर कोई दिल थाम लेता है। गजब की फुर्ती के साथ फिर्की की तरह डांस करना कोमल रंगीली की खूबी है। ये अपनी दिलकश अदाओं से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं।
हरियाणवी डांसिंग क्वींस में कोमल रंगीली का नाम भी टॉप डांसर्स में लिया जाता है। दूसरे राज्यों में भी कोमल रंगीली के डांस का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। कई हरियाणवी गानों पर जबरदस्त परफोर्मेंस (Haryanvi Dance Video) दे चुकी कोमल रंगीली अपने डांस मूव्ज से बड़ी-बड़ी स्टार डांसर्स की भी छुट्टी करती नजर आ रही हैं। 'मोबाइल छुपावै चोली म्ह' गाने पर कोमल रंगीली का डांस (Komal rangili dance video) देखकर लोग होश खो बैठे हैं।
कोमल रंगीली के डांस का जलवा पूरे राजस्थान, यूपी और हरियाणा में छाया हुआ है। कभी लहंगा-चोली तो कभी दामन और कभी सलवार सूट में कोमल रंगीली अपने डांस (Haryanvi Dance) से गदर ढहाए हुए हैं। इनका हर अंदाज लोगों को मदहोश कर देता है। हरेक लुक में कोमल रंगीली बेहद खूबसूरत दिखती हैं। जब ये गाने की धुन पर अपना फिगर मटकाती हैं तो लोग आहें भरने लगते हैं। वायरल हो रहे इस डांस (hatyanvi stage dance) वीडियो में कोमल रंगीली लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं। सोशल मीडिया पर भी कोमल रंगीली के लाखों फॉलोअर्स हैं। इनकी खूबसूरती व अदाओं पर लाखों फैंस फिदा हैं।
कोमल रंगीली स्टेज डांस (Komal rangili ka dance) परफोर्म करने जाती हैं तो भीड़ एक झलक पाने को बेकरार रहती है। कोमल रंगीली अपने डांस से पूरा मजमा लूट लेती हैं।इनके कई स्टेज प्रोग्राम तो ऐसे हैं जो अक्सर वायरल होते रहते हैं। देसी और बिंदास अंदाज में डांस करके कोमल हर किसी को क्रेजी कर देती हैं। इस डांस वीडियो 'मोबाइल छुपावै चोली म्ह' में भी कोमल अपनी हसीन अदाओं के साथ डांस (Haryanvi viral Dance video) करती नजर आ रही हैं। इस गाने को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। लोग कमेंट बॉक्स में कोमल की खूबसूरती की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। कोमल रंगीली अपने गदर डांस के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में रहती हैं।
Edited By Sunil Singh