मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद- जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के फैलदा गांव में झकझोर करने वाला एक मामला सामने आया है। घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी, तो वहीं पत्नी की मौत के सदमे में आए पति भी ट्रेन के आगे कूद गया। इसमें उसकी मौत हो गई। पति-पत्नी की मौत के बाद परिजनों और क्षेत्र में कोहराम मच हुआ है। घटना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
फैलदा गांव निवासी अमीर चन्द्र (35) किसानी के साथ राजमिस्त्री का काम करते थे। उनका विवाह करीब आठ साल पहले चंदौसी थाना क्षेत्र के गूमथूल गांव की मीरा कुमारी (30) से हुआ था। उनके दो बच्चे माधव और वासु हैं। परिवार का जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन कुछ समय पहले मीरा ने लोधीपुर गांव में ही स्थित पीतल फर्म में काम करना शुरू कर दिया। यह बात पति अमीर को नागवार गुजरी। नौकरी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहने लगा।
रविवार शाम नौकरी को लेकर दोनों के बीच इसी को लेकर तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी मीरा ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। घबराए परिजन उसे आनन-फानन स्थानीय अस्पताल ले गए। स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसकी रविवार देर रात मौत हो गई। इससे आहत पति ने सोमवार सुबह गांव से गुजरने वाली रेल लाइन में पहुंच गए, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इससे शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
अमीर की भी मौत की खबर फैलते ही पूरे फैलदा गांव में सनसनी फैल गई। कुछ घंटों के भीतर पति-पत्नी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी योगेश मावी और सीओ हाईवे समेत कई पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी जुटाई
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल