मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। सोचिए, यूनिवर्सिटी कैंपस जो पढ़ाई-लिखाई और सपनों का केंद्र होता है, वहाँ अचानक लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़ जाएं और एक-दूसरे को इतना पीटें कि खून तक निकल आए। जी हाँ, कुछ ऐसा ही खौफनाक मंजर देखने को मिला मुरादाबाद की IFTM यूनिवर्सिटी में। कैंपस के अंदर। छात्राओं के गुटों में हुई इस भयंकर मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग देखकर दंग हैं कि आखिर पढ़ी-लिखी लड़कियाँ इतना गुस्सा कैसे कर सकती हैं!
पूरा मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र की IFTM यूनिवर्सिटी का है। कैंपस के अंदर ही दो गुटों में किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इसके बाद तो जैसे जंग छिड़ गई। लड़कियाँ एक-दूसरे के बाल खींचने लगीं, थप्पड़ जड़े, लात-घूंसे चलाए। कोई बचाने की कोशिश करता तो उसे भी धक्का मार दिया जाता। आसपास खड़े छात्र-छात्राएँ पहले तो स्तब्ध रह गए, फिर मोबाइल निकालकर पूरी घटना रिकॉर्ड करने लगे।
कैंपस में मिनटों में मच गई अफरा-तफरी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक लड़की दूसरी को जमीन पर गिराकर पीट रही है, जबकि दूसरी तरफ भी वैसा ही तमाशा चल रहा है। चीख-पुकार, गाली-गलौज, बाल उखाड़ने का शोर – सब कुछ है उस वीडियो में। कैंपस का जो हिस्सा आमतौर पर शांत रहता है, वहाँ उस दिन जैसे युद्ध का मैदान बन गया। मारपीट इतनी जोरदार थी कि कई लड़कियों के कपड़े फट गए, चेहरों पर खरोंचें आईं, कुछ को तो खून तक निकल आया।
घटना जिस समय हुई, उस वक्त कैंपस में सैकड़ों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि मामला इतना बेकाबू हो जाएगा। जो लोग वहाँ थे, उन्होंने बाद में बताया कि पहले सिर्फ दो-तीन लड़कियाँ झगड़ रही थीं, लेकिन देखते ही देखते उनके साथी भी कूद पड़े और संख्या बढ़ती चली गई।
वीडियो वायरल
अब सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिसने भी वीडियो बनाया, उसने तुरंत सोशल मीडिया पर डाल दिया। इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टिकटॉक – हर जगह यह वीडियो पहुँच गया। लोग इसे रील बनाकर “लड़कियों की लड़ाई” “यूनिवर्सिटी में हंगामा” जैसे कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। कुछ ने तो बैकग्राउंड में गाने भी लगा दिए। लाखों व्यूज आ चुके हैं और कमेंट्स में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं – कोई शर्मिंदा है, कोई मजा ले रहा है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने तुरंत हरकत में आई
मारपीट की खबर जैसे ही यूनिवर्सिटी प्रशासन को लगी, उन्होंने फौरन सभी शामिल छात्राओं के परिजनों को बुला लिया। माता-पिता जब कैंपस पहुँचे तो उनकी आँखों के सामने अपनी बेटियों का यह रूप देखकर सदमा लगना लाजमी था। प्रबंधन ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कई लड़कियों को चोटें आई थीं, उन्हें मेडिकल रूम में प्राथमिक उपचार दिया गया।
पुलिस ने भी लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद पाकबड़ा पुलिस भी अलर्ट हो गई। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है। जल्द ही शामिल सभी छात्राओं से पूछताछ हो सकती है। पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत दर्ज हुई तो मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल