Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी ने किया ऐलान, इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगी आइरा ​​​​​​​

Ira Khan Wedding : सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रहा है।
 
Ira Khan

Photo Credit: jynews

Ira Khan Wedding: सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान ने शादी करने का फैसला कर लिया है। आइरा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह जल्द ही अपने मंगेतर और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिकरे संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बातचीत के दौरान अपनी शादी की डेट का ऐलान भी कर दिया है। आइरा ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी शादी के लिए इसी डेट का चयन क्यों किया है। आइए जानते हैं।

Bhojpuri Video: अंजना सिंह ने रवि किशन के साथ बंद कमरे में किया जमकर रो'मांस


आइरा ने ईटाइम्स को दिए इंटरवयू में कहा, श्हमें (मुझे और नुपुर) पता है कि हमें 3 जनवरी के दिन ही शादी करनी है। हालांकि, अभी तक हमने ये तय नहीं किया है कि हम शादी किस साल करेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि हमने 3 जनवरी का ही दिन क्यों चुना है? दरअसल, ये तारीख हमारे लिए बहुत खास है। हमने इस दिन पहली बार एक-दूसरे को किस किया थाश्। 


यूं तो आइरा खान ने पिछले साल नवंबर महीने में नुपुर शिखरे संग फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। लेकिन, उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा साल 2020 में ही कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर नुपुर संग फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। बता दें, आइरा के मंगेतर नुपुर शिकरे एक फिटनेस कोच हैं।

वह सुष्मिता सेन और आमिर खान जैसे सेलेब्स को ट्रेन कर चुके हैं। वहीं आइरा की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके अलावा, वह सोशल मीडिया के जरिए मेंटल हेल्थ पर जागरुकता फैलाने का भी काम करती हैं।

From Around the web