pooja dadlani : शाहरुख ने आर्यन को डायरेक्टर बनने दिया फ्री रेन? आन्या सिंह ने खोला राज, फैंस हैरान!

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

pooja dadlani : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डेब्यू के साथ ही धमाल मचा दिया है। उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘द bastards ऑफ बॉलीवुड’ ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही तहलका मचा रखा है। इस शो में शाहरुख का कैमियो भी है, लेकिन एक्ट्रेस आन्या सिंह का कहना है कि किंग खान ने अपने बेटे को डायरेक्टर के तौर पर इतना स्पेस दिया कि वो कभी सेट पर हस्तक्षेप नहीं किए। आन्या ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की और बताया कि शाहरुख ने आर्यन को पूरा सम्मान दिया, जो किसी भी क्रिएटिव फील्ड में कम ही देखने को मिलता है।

आर्यन को डायरेक्टर का पूरा सम्मान, शाहरुख ने कभी नहीं किया दखल

आन्या सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के दौरान शाहरुख खान कभी सेट पर आए ही नहीं। ‘मैं निश्चित हूं कि शाहरुख सर ने राइटिंग प्रोसेस में कुछ एडवाइस जरूर दी होगी, लेकिन फिल्मिंग के दौरान उन्होंने कभी इंटरफेयर नहीं किया। सब कुछ आर्यन का था।’ आन्या ने कहा कि ये देखकर उन्हें शाहरुख की हिम्मत और सपोर्ट सिस्टम पर यकीन हो गया। ‘शाहरुख सर का सफर देखकर लगता है कि वो बहुत हिम्मती इंसान हैं। आर्यन ने भी अपनी सीरीज में वही हिम्मत दिखाई। वो जो चाहते हैं, वैसा ही करते हैं, लेकिन प्यार और सम्मान के साथ।’ आन्या ने ये भी शेयर किया कि आर्यन सेट पर हमेशा स्माइलिंग रहते थे, कभी फ्रस्ट्रेटेड नहीं हुए। वो पेशेंट, कैल्म और एनर्जेटिक रहते थे, जिससे पूरी टीम मोटिवेटेड रहती।

शाहरुख खान के साथ इंटरैक्शन: सबसे एनिगमैटिक इंसान, पिता जैसी वार्म्थ

आन्या ने शाहरुख खान से मिलने के अपने एक्सपीरियंस को याद करते हुए कहा कि वो ‘सबसे एनिगमैटिक ह्यूमन बीइंग’ हैं, जिनसे वो कभी मिली हैं। ‘शाहरुख सर से मिलकर मुझे अपने पिता की याद आ गई। वो अपने बच्चों के साथ इतने अच्छे हैं कि दिल भर आता है।’ आन्या ने बताया कि शाहरुख हर किसी को वैल्यू देते हैं, वार्म और अप्रोचेबल हैं। ‘आर्यन की वजह से शाहरुख सर को मेरा नाम पता चल गया, इसके लिए मैं आर्यन को हग करना चाहूंगी।’ ये सुनकर फैंस को शाहरुख की फैमिली बॉन्डिंग और प्रोफेशनल अप्रोच पर गर्व महसूस हो रहा है। आन्या की ये बातें साबित करती हैं कि खान फैमिली में क्रिएटिविटी को कितना इंपॉर्टेंस दिया जाता है।

सीरीज ‘द bastards ऑफ बॉलीवुड’ में आन्या संया का रोल प्ले कर रही हैं, जो एक सुपरस्टार के मैनेजर का किरदार है। इसमें बॉबी देओल, राघव जूयल, साहेर बंबा जैसे स्टार्स हैं, साथ ही शाहरुख, सलमान, आमिर खान के कैमियो ने हाइप क्रिएट किया। आन्या ने कहा कि आर्यन ने अपनी विजन पर भरोसा किया और यंग राइटर्स-डॉप की टीम चुनी, जो शो की फ्रेशनेस का राज है। ये सीरीज न सिर्फ एंटरटेनिंग है, बल्कि बॉलीवुड की इनसाइड स्टोरी भी दिखाती है।

पूजा ददलानी की सैलरी कितनी है?

पूजा ददलानी, जो शाहरुख खान की मैनेजर हैं, की सालाना सैलरी 7 से 9 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। ये अमाउंट उनकी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे बिजनेस हैंडल करने की वजह से है। उनकी नेट वर्थ करीब 45-50 करोड़ रुपये है।

पूजा ददलानी के पति क्या करते हैं?

पूजा ददलानी के पति हितेश गुरनानी लिस्टा ज्वेल्स (Lista Jewels) के डायरेक्टर हैं। वो ज्वेलरी बिजनेस से जुड़े हैं और 2008 से पूजा के साथ शादीशुदा हैं।

शाहरुख खान और पूजा ददलानी का रिलेशनशिप क्या है?

शाहरुख खान और पूजा ददलानी का रिलेशनशिप प्रोफेशनल से कहीं ज्यादा है – वो फैमिली जैसा बॉन्ड शेयर करते हैं। 2012 से पूजा शाहरुख की मैनेजर हैं, जो उनके बिजनेस, फिल्म्स और IPL टीम हैंडल करती हैं। शाहरुख उन्हें अपनी राइट हैंड मानते हैं और मुश्किल वक्त में भी सपोर्ट करते हैं, जैसे आर्यन केस में। हाल ही में पूजा की सास की मौत पर शाहरुख उनके घर कंडोलेंस देने गए। आन्या सिंह ने भी बताया कि उनका इक्वेशन फैमिली जैसा है, जहां वो बिना बोले एक-दूसरे को समझ जाते हैं।

पूजा ददलानी की सैलरी कितनी है?

जैसा ऊपर बताया, पूजा ददलानी की सालाना कमाई 7-9 करोड़ रुपये है, जो उन्हें बॉलीवुड के टॉप मैनेजर्स में शुमार करती है।