सपना चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, नाचने लगे नौजवान

Jagruk Youth News : Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सपना चौधरी का गाना आते ही कुछ घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर सपना का वीडियो धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
हरियाणवी गाना “तेरी आँखों का काजल”( Teri Aankhon Ka Kajal) जैसे बजता हैं। वैसी ही लोग बेताब हो जाते हैं। गाना सुनते ही सपना चौंधरी की मदहोश अदा लोगों के ज़हन में आने लग जाता हैं।ऐसे में सपना चौंधरी का ये डांस वीडियो लोगों की बीच जमकर वायरल हो रहा हैं।
लोग उनकी मस्ट अदाओं की क़ायल हो रहे हैं हर कोई उनके ठुमकों पर नोटों की बौछार कर रहा है। चारों ओर सपना सपना चौंधरी का ही धूम मचा हुआ हैं।यदि आपने अब तक सपना चौंधरी का ये धाँसू डांस नहीं देखा हैं। तो मनों आपने कुछ भी नहीं देखा हैं। तो बिना देर किए यहाँ दखें सपना चौंधरी का ये फाड़ू डांस विडियो यहाँ ।