CM ने समाधान योजना (VSSS-2024) का किया शुभारंभ
Jagruk Youth News Desk, Chandigarh, Written By: Dushyant Rajput, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लॉट धारकों के एन्हांसमेंट संबंधी विवादों के समाधान हेतु विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस-2024) का शुभारंभ किया।
इस योजना का उद्देश्य एन्हांसमेंट से जुड़े मुद्दों का एकमुश्त समाधान प्रदान करना है। यह योजना 15 नवंबर 2024 से अगले 6 महीनों तक लागू रहेगी। इससे लगभग 7,000 से अधिक प्लॉट धारकों को करीब 550 करोड़ रुपये की बड़ी राहत मिलेगी।
पंजाब सरकार को वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के बजाय किसानों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा पर दिए गए बयान का मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने जोरदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, पंजाब सरकार को वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के बजाय किसानों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
सैनी ने दोहराया कि हरियाणा का चंडीगढ़ पर भी अधिकार है और पंजाब के नेताओं से विधानसभा पर छोटी राजनीति करने से बचने का आग्रह किया। बोला हरियाणा पंजाब का छोटा भाई है। इसलिए ऐसे बयान देकर भाईचारे को खराब ना करें।
Published By: Dushyant Rajput