पहले प्यार किया फिर शादी की अब दी खौफनाक मौत

पानीपत। पानीपत जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव जोशी में नवविवाहिता की पति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। महज 5 माह पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। वारदात की सूचना मिलने पर मायका पक्ष वाले मौके पर पहुंचे। पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
कुछ महीने पहले की थी लव मैरिज
पुलिस को दी शिकायत में सहेंद्र ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के शामली जिले का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत के सनौली खुर्द गांव में परिवार सहित किराए पर रहता है। वह चार बच्चों का पिता है। जिसमें उसकी छोटी बेटी गुड़िया (29) थी। जिसने 17 सितंबर 2024 को अपनी मर्जी से राजू निवासी गांव जोशी के साथ लव मैरिज की थी।
पति रोजाना करता था मारपीट
शादी के बाद परिवार इस शादी से सहमत हो गया था। गुड़िया का घर पर भी आना जाना था। अक्सर उससे फोन पर भी बातचीत होती थी। फोन पर बातचीत के दौरान उसने कई बार बताया कि राजू उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। जिसके चलते मायका वालों ने दामाद राजू को कई बार समझाया भी थी। 24 फरवरी को परिवार को सूचना मिली कि दामाद राजू ने गुड़िया के खूब मारपीट की है। राजू ने गुड़िया से घर पर ही खूब मारपीट की। पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।