Haryana news- कुरुक्षेत्र । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज संत कबीर कुटीर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बाबा लक्खी शाह वंजारा जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
उन्होंने घोषणा की कि जिला कुरुक्षेत्र के गांव ईशरगढ़ स्थित बाबा लक्खी शाह बावड़ी का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा। साथ ही गांव में बाबा लक्खी शाह वंजारा के नाम से एक सामुदायिक केंद्र और मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी।
इसके लिए मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से ₹31 लाख, जबकि कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और कुमारी आरती सिंह राव ने ₹11-₹11 लाख की राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि समाज की सहमति से प्रदेश के किसी एक चौक और एक सड़क का नाम बाबा लक्खी शाह वंजारा के नाम पर रखा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाबा लक्खी शाह वंजारा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि वंजारा समाज की ओर से उन्हें जो सम्मानस्वरूप पगड़ी पहनाई गई है, उसे वे जीवनभर मान देंगे और समाज के सम्मान को और ऊंचा उठाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।