Haryana News-हरियाणा आज खेलों का पावर हाउस बन चुका है: खेल मंत्री गौरव गौतम

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Jagruk youth news-(Haryana News) पंचकूला : हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने पंचकूला में आयोजित विश्व व राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कहा कि किसी भी देश या प्रदेश की तरक्की में स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन रखने वाले नागरिकों का अहम योगदान होता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मास्टर एथलीटों ने न केवल खुद को फिट रखा बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा आज खेलों का पावर हाउस बन चुका है। प्रदेश की खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए 2000 खेल नर्सरियों की स्थापना की गई है, जिनमें 37,000 से अधिक खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं और सफलता की नई गाथाएं लिख रहे हैं।

गौरव गौतम ने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि 2004 से 2014 के बीच सरकार ने खिलाड़ियों पर 38 करोड़ रुपये, जबकि 2014 से 2024 के बीच 592 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो सरकार की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

समारोह में पानीपत के आट्टा गांव निवासी व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में असिस्टेंट मैनेजर (पीआर) के पद पर कार्यरत विजय गाहल्याण को भी सम्मानित किया गया।