Manisha Case : मनीषा मौत मामले में होगी CBI जांच, इंटरनेट बहाली के आदेश

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Manisha Case : भिवानी: मनीषा मौत मामले में पिछले दो दिनों से बंद इंटरनेट सेवाएं बहाली को लेकर गुरुवार शाम को हरियाणा सरकार की गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने नए आदेश दिए हैं। जिनमें भिवानी में बंद इंटरनेट सेवाओं को बहाल किए जाने का हवाला दिया गया है। लेकिन पत्र में यह नहीं स्पष्ट किया है कि किस समय तक इंटरनेट सेवाएं बहाल होंगी।

 

बता दें कि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मनीषा मौत मामले में भ्रामक सूचनाओं को लेकर इंटरनेट सेवाओं पर 19 अगस्त को रोक लगाई गई थी। गुरुवार सुबह मनीषा का गांव ढाणी लक्ष्मण में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने भी भिवानी में प्रेसवार्ता कर मनीषा मौत मामले में सीबीआई को जांच सौंपने की तैयारी की जानकारी दी। इसके बाद उपायुक्त साहिल गुप्ता ने इंटरनेट सेवाएं बहाल किए जाने का अनुरोध किया। फिलहाल भिवानी मेें स्थिति सामान्य बनी है।

Manisha Case : पुलिस महानिदेशक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ये केस सीबीआई को हैंडओवर कर दिया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मनीषा मौत मामले में हरियाणा पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। अभी इस मामले में तथ्यों का खुलासा करना ठीक नहीं है, इस केस में अब सीबीआई जांच करेगी।

शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस ने मनीषा मौत मामले में अब तक जो भी बातें मीडिया या परिजनों के सामने रखी हैं, वे सभी साइंटिफिक जांच का हिस्सा नहीं हैं। मनीषा के दो पोस्टमार्टम हुए जिसके बाद तीसरा पोस्टमार्टम एम्स दिल्ली में हो चुका है। परिजनों और जनभावनाओं को देखते हुए इस मामले में पुलिस ने हर पहलू से जांच की है।