Ramdevra Mela 2024 : हरियाणा के कई शहरों से रामदेवरा मेले के लिये चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेन

Ramdevra Rail 1. भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेंला स्पेशल रेल सेवा
 
Ramdevra Rail

Ramdevra Mela 2024 : रामदेवरा मेला में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी (2 जोड़ी), जोधपुर-आशापुर गोमट-जोधपुर, श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर व लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल रेलसेवाओ का संचालन किया जा रहा है। 

Ramdevra Rail 1. भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेंला स्पेशल रेल सेवा


गाडी सं. 04863, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.08.24 से 20.09.24 तक भगत की कोठी से मध्य रात्रि 00.55 बजे रवाना होकर 05.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 04864, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.08.24 से 20.09.24 तक रामदेवरा से 06.00 बजे रवाना होकर 09.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 


मार्ग में यह रेल सेवा जोधपुर, राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगीं। इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बें होंगे।

Ramdevra Rail 2. भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेंला स्पेशल रेल सेवा

गाडी सं. 04865, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 31.08.24 से 20.09.24 तक भगत की कोठी से 11.50 बजे रवाना होकर 15.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.08.24 से 20.09.24 तक रामदेवरा से 16.30 बजे रवाना होकर 20.50 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 


मार्ग में यह रेल सेवा जोधपुर, राईका बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगीं। इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बें होंगे।

Ramdevra Rail 3. जोधपुर-आशापुर गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल रेल सेवा

गाडी सं. 04873, जोधपुर-आशापुर गोमट मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 03.09.24 से 20.09.24 तक जोधपुर से 15.30 बजे रवाना होकर 19.30 बजे आशापुर गोमट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 04874, आशापुर गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.09.24 से 20.09.24 तक आशापुर गोमट से 23.00 बजे रवाना होकर 03.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 


मार्ग में यह रेल सेवा राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड लोहावट, फलौदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगीं। इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बें होंगे।

Ramdevra Rail 4. श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेल सेवा


गाडी सं. 04737, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.09.24 से 18.09.24 तक श्रीगंगानगर से 10.25 बजे रवाना होकर 21.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 04738, रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.09.24 से 18.09.24 तक रामदेवरा से 22.05 बजे रवाना होकर 08.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। 


मार्ग में यह रेल सेवा केसरीसिंह पुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ़, रजियासर, अर्जनसर, महाजन, लूनकरनसर, धीरेरा, लालगढ़, कोलायत और फलौदी  स्टेशनों पर ठहराव करेगीं। इस रेल सेवा में 10 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होंगे।

Ramdevra Rail 5. लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल रेल सेवा

गाडी सं. 04739, लालगढ़-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.09.24 से 16.09.24 तक लालगढ से 17.30 बजे रवाना होकर 20.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 04740, रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.09.24 से 16.09.24 तक रामदेवरा से 21.00 बजे रवाना होकर 23.35 बजे लालगढ पहुंचेगी।

 मार्ग में यह रेल सेवा कोलायत और फलौदी  स्टेशनों पर ठहराव करेगीं। इस रेल सेवा में 10 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होंगे।
 

From Around the web