सरकार ने किसानों के लिये कर दिया बड़ा ऐलान, इन फसलों पर मिलेंगा 2 हजार का बोनस
Haryana News : CM नायब सैनी ने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम सैनी ने किसानों को खरीफ सीजन की सभी फसलों पर 2 हजार रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का ऐलान किया है।
Cabinet मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए CM सैनी ने बताया कि सूबे में ऐसे किसानों की संख्या का एक बड़ा आंकड़ा है, जिनके पास 1 एकड़ से भी कम जमीन है। ऐसे में सभी किसानों को 2 हजार रूपए Bonus दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को 15 August तक मेरी फ़सल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
CM ने बताया कि मंत्रिमंडल की मंजूरी के साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। सरकार के इस फैसले से अकेले खरीफ सीजन में किसानों को 1300 करोड़ रूपए से ज्यादा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, फल व सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। यानि फलों व सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भी 2 हजार रूपए प्रति एकड़ Bonus मिलेगा।