IND vs ENG : इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, खूंखार खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री भारत की बड़ी टेंशन

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Jagruk youyh news-IND vs ENG: सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है। बेन स्टोक्स ने एक ऐसे घातक गेंदबाज को टीम में शामिल किया है जो अब तक खेले 13 मैचों में 42 विकेट हासिल कर चुका है। इस खिलाड़ी का टीम में शामिल होने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही है।

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में आर्चर को मिली जगह

इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। इंजरी के चलते वो अभी तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे लेकिन अब वो वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर उनकी तेज रफ्तार वाली गेंदें टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं।

IND vs ENG: जोश टंग हुए प्लेइंग 11 से बाहर

एजबेस्टन में इंग्लैंड को मिली हार के पीछे खराब गेंदबाजी को भी कारण माना जा रहा है। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाज बिल्कुल ही बेअसर नजर आए। टीम ने इस वजह से लॉर्ड्स टेस्ट से तेज गेंदबाज को बाहर कर आर्चर को मौका देने का मन बनाया है। टंग ने पहले 2 मैचों में विकेट तो हासिल किए लेकिन उनकी गेंदबाजी कुछ खास असरदार नजर नहीं आई। उन्होंने पहले मैच में 7 विकेट हासिल किए थे तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके। इसी के साथ टंग इंग्लिश टीम में सबसे कम अनुभवी गेंदबाज भी हैं तो ऐसे में आर्चर की एंट्री पर उनका बाहर होना लगभग तय ही था।

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर