USA की ग्रेब्रिएल के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स 2022 का ताज, पहनेगी 49 करोड़ रुपए का ताज

 
R'bonney Gabriel Miss Universe 2022

Miss Universe 2022:71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ, जहां मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट  का ऐलान हुआ और ये खिताब यूएसए की आर बॉने ग्रेब्रिएल  ने जीता है। दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देने के बाद ये ताज  आर बॉने ग्रेब्रिएल के सिर पर सजा है।

बता दें कि वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन  यूएसए की आर बॉने ग्रेब्रिएलऔर डॉमिनिक रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज टॉप 3 में पहुंचीं। वहीं भारत की ओर से दिविता राय मैदान में थीं,जो टॉप 16 में तो अपनी जगह बना पाईं लेकिन टॉप 5 में शामिल नहीं रहीं।

बता दें कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज भी काफी खास है। इस बार मिस यूनिवर्स को पहनाए जाने वाले ताज का नाम श्फोर्स फॉर गुडश् रखा गया है। इसे मौवाड कंपनी ने बनाया है। ये ताज दर्शाता है कि महिलाओं ने जो भविष्य बनाया है वह संभावनाओं की सीमाओं से आगे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 49 करोड़ रुपए है।
 

From Around the web