CMO ऑफिस में क्लोरीन गैस का रिसाव, नर्सिंग की 10 छात्राएं बेहोश

मथुरा : जिला चिकित्साधिकारी (CMO) ऑफिस में शुक्रवार को अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से नर्सिंग की 10 छात्राएं बेहोश हो गईं। घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। इन सभी छात्राओं को आनन-फानन में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।
 
UP News

Photo Credit: jynews

मथुरा : जिला चिकित्साधिकारी (CMO) ऑफिस में शुक्रवार को अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से नर्सिंग की 10 छात्राएं बेहोश हो गईं। घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। इन सभी छात्राओं को आनन-फानन में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।


फायर ब्रिगेड ने स्थिति को किया काबू


CMO सीएमओ ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्लोरीन रिसाव की समस्या कल यानी गुरुवार से शुरू हुई थी। हालांकि तब स्थिति को काबू में कर लिया गया था, लेकिन रिसाव रोकने के स्थायी उपाय नहीं किए गए थे। आज फिर से यहां गैस का रिसाव हो गया। इसके कारण ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों को सांस लेना में दिक्कत होने लगी। लोग यहां काम नहीं कर पा रहे थे।

नर्सिंग की एक छात्रा ने बताया कि कल से सिलेंडर में दिक्कत आ रही थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आज अचानक सभी लोग बीमार पड़ गए। बताया गया है कि इस हादसे में 10 छात्राएं बेहोश हो गईं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सीएमओ कार्यालय में काम करने वाले सभी लोग बाहर की ओर भागे।


CMO ने दिया ये बयान

मथुरा के सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि हमें एक गंध महसूस हुई। हमने तत्काल फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। उन्होंने कार्यालय की जांच की और फिर स्थिति को काबू में किया। इसके बाद आज सुबह फिर से गंध आने लगी। हमने फिर से फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को सूचना दी। नर्सिंग की कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

From Around the web