मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर चोरों के एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यूपी STF ने मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र में छापा मारकर चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार चोरी के ट्रैक्टर और एक कैंटर भी बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल चोरी के ट्रैक्टरों को ढोने में किया जा रहा था।
कैंटर में छुपाकर लाते थे चोरी के ट्रैक्टर
पुलिस के मुताबिक यह गैंग ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी करता था। चोरी के बाद इन ट्रैक्टरों को बड़े कैंटर में छुपाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश लाया जाता था। कैंटर के अंदर खास तरीके से जगह बनाई गई थी ताकि ट्रैक्टर आसानी से छुप सके और रास्ते में कोई शक न करे।
मुरादाबाद पहुँचते ही ये चोर ट्रैक्टरों का इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल देते थे। इसके बाद नकली कागजात तैयार करके इन ट्रैक्टरों को मोटी कीमत पर किसानों और दूसरों को बेच दिया जाता था।
मुरादाबाद से चार आरोपी धराए
STF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पाकबाड़ा इलाके में दबिश दी और चारों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम अभी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन जल्द ही इनसे पूछताछ के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है।
चार ट्रैक्टर और कैंटर बरामद
कार्रवाई में पुलिस ने चार चोरी के ट्रैक्टर बरामद कर लिए हैं। इनमें से ज्यादातर ट्रैक्टर पश्चिम बंगाल से चोरी किए गए थे। साथ ही वह कैंटर भी जब्त कर लिया गया है जिसमें ट्रैक्टर छुपाकर लाए जाते थे।
अंतरराज्यीय गैंग पर बड़ी कार्रवाई
यूपी STF की इस कार्रवाई से ट्रैक्टर चोरी के अंतरराज्यीय नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है। पुलिस का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से पूर्वी राज्यों से ट्रैक्टर चोरी करके पश्चिमी यूपी और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहा था। अब इनके दूसरे साथियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी के ट्रैक्टर बेचने से इस गैंग ने लाखों-करोड़ों रुपए कमाए होंगे। अब सभी बरामद ट्रैक्टरों की असली मालिकों तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।
यह कार्रवाई यूपी में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
- क्या आप जानते हैं? PM मोदी ने अटल जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल क्यों बनवाया, पढ़ें पूरी कहानी
- Moradabad news-लोन का लालच देकर लाखों की ठगी, फर्जी दरोगा बनकर लोगों को लूटने वाला शातिर गिरफ्तार
- Moradabad News-IGRS पर शिकायत डाली, लेकिन सिर्फ कागजों में निस्तारण!
- क्रिसमस से पहले AMU में खूनी खेल-स्कूटी से आए बदमाशों ने टीचर को मारी गोली, डाला, CCTV में कैद?
- viral video marriage-दो लड़कियों ने गैस चूल्हे के सामने लिए सात फेरे, वीडियो वायरल