UIDAI ने एक झटके में 2 करोड़ आधार कार्ड कर दिए बंद, चैंक करें अपना आधार कार्ड

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

नई दिल्ली: देश का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट कहे जाने वाले आधार कार्ड को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने करीब 2 करोड़ आधार नंबरों को हमेशा के लिए इनएक्टिव कर दिया है। यह खबर जैसे ही सामने आई, पूरे देश में हड़कंप मच गया। लगभग 90% भारतीयों के पास आधार कार्ड है और अब हर कोई यही सोच रहा है – कहीं मेरा आधार भी तो बंद नहीं हो गया?

लोगों के मन में ढेर सारे सवाल उठ रहे हैं। आखिर UIDAI ने इतने बड़े पैमाने पर आधार कार्ड क्यों बंद किए? क्या सचमुच कोई बड़ा खतरा था? और सबसे जरूरी – मेरा आधार कार्ड अभी एक्टिव है या नहीं? आज हम आपको पूरी डिटेल में बताने जा रहे हैं।

क्यों बंद किए गए 2 करोड़ आधार कार्ड? असली वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

UIDAI ने साफ-साफ बताया है कि ये सारे आधार कार्ड उन लोगों के थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। जी हां, ये पूरा अभियान मृत व्यक्तियों के आधार नंबर को इनएक्टिव करने के लिए चलाया गया है।

सरकार को अलग-अलग सरकारी विभागों, अस्पतालों, रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ एंड डेथ और दूसरे सोर्स से जानकारी मिलती रहती है कि फलां व्यक्ति का निधन हो गया है। जैसे ही यह पक्की हो जाती है, UIDAI उस व्यक्ति का आधार नंबर सिस्टम में इनएक्टिव मार्क कर देता है।

लेकिन सवाल ये है कि मर चुके व्यक्ति का आधार बंद क्यों करना जरूरी है? जवाब बहुत गंभीर है। अगर मृत व्यक्ति का आधार एक्टिव रहता है तो धोखेबाज इसका गलत फायदा उठा सकते हैं। बैंक अकाउंट खोलना, लोन लेना, सरकारी सब्सिडी हड़पना, सिम कार्ड निकालना या कोई बड़ा फ्रॉड – ये सब आसानी से हो सकता है।

पिछले कुछ सालों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां मर चुके लोगों के नाम परिजन या बाहर के लोग उनके आधार से फायदा उठाते पकड़े गए। इसी खतरे को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए UIDAI ने यह बड़ा क्लीनअप ड्राइव चलाया है। इस कदम से सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और फर्जीवाड़े की गुंजाइश लगभग खत्म हो जाएगी।

आपका आधार कार्ड बंद तो नहीं हुआ? 2 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें

अगर आपको भी डर लग रहा है कि कहीं आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का आधार नंबर इस लिस्ट में तो नहीं आ गया, तो बिल्कुल घबराएं नहीं। UIDAI ने इसके लिए बहुत आसान तरीका दिया है।

बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अपने फोन या कंप्यूटर पर UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ खोलें।
  2. वहां “Verify Aadhaar” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।
  4. “Proceed” बटन दबाते ही कुछ सेकंड में रिजल्ट आ जाएगा।

अगर आपका आधार एक्टिव है तो स्क्रीन पर लिखा आएगा – “Exists: Yes” और अगर इनएक्टिव कर दिया गया है तो लिखा आएगा – “Invalid Aadhaar”

यह सुविधा बिल्कुल फ्री है और 24×7 उपलब्ध है। आप अपने पूरे परिवार के आधार नंबर एक-एक करके चेक कर सकते हैं।

आखिर में यही कहेंगे…

UIDAI का यह कदम देश की सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए बहुत जरूरी था। अब फर्जी आधार से होने वाले करोड़ों के फ्रॉड पर लगाम लगेगी। लेकिन अगर आपको लगता है कि आपके किसी करीबी का आधार गलती से बंद हुआ है (जो जिंदा हैं), तो आप UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं या नजदीकी आधार केंद्र में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

तो देर किस बात की? अभी अपना और अपनों का आधार स्टेटस चेक कर लीजिए। शेयर करें यह खबर ताकि कोई अनजाने में परेशान न हो!