Amroha News: DCM में घुसी कार, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के चार MBBS छात्रों की मौत

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Amroha News- अमरोहा। बुधवार देर रात जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने हर किसी को दहला दिया। रजबपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर डीवीआर रेस्टोरेंट के सामने तेज रफ्तार कार डीसीएम में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप कर रहे थे।

हादसा रात तकरीबन 10:15 बजे उस समय हुआ जब दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही डीसीएम अतरासी गांव के फ्लाईओवर से लगभग 10 मीटर पहले पहुंची। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे डीसीएम में भिड़ गई। जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही हाईवे पर वाहन रुक गए और स्थानीय लोग तथा राहगीर मौके पर पहुंच गए, जहां कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली और चारों युवक भीतर फंसे थे।

सूचना पर सीओ अभिषेक यादव और थानाध्यक्ष कोमल तोमर पुलिस टीम के साथ पहुंचे। कार को काटकर चारों शवों को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में मृतक छात्रों की शिनाख्त पास ही स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय से जुड़े होने के रूप में हुई। सभी 2020 बैच के MBBS छात्र थे और इंटर्नशिप कर रहे थे।

मौके पर पहचाने गए मृतकों में—

आयुष शर्मा, पुत्र महेश शर्मा, निवासी द्वारका सेक्टर-16, दिल्ली

सप्तऋषि दास, पुत्र शुशांत शेखर दास, निवासी वार्ड 12, रामनगर अर्थला, त्रिपुरा

अर्णव चक्रवर्ती

श्रेयस पंचोली

घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आगे की जांच जारी है।