बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर्स का दावा, इस गैंग ने करवाई हत्या!

Baba Siddique Murder Live Updates :  मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की देर रात 3 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार को दशहरे पर एक ओर पटाखे चल रहे थे, तभी दूसरी ओर मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी को तीन हमलावरों ने 3 गोलियां मारी।
 
Baba Siddique Murder Live Updates 13 oct 2024

Photo Credit: news 24


 

Jagruk Youth News, 13 october 2024, Baba Siddique Murder Live Updates:  मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की देर रात 3 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार को दशहरे पर एक ओर पटाखे चल रहे थे, तभी दूसरी ओर मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी को तीन हमलावरों ने 3 गोलियां मारी। जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें लीलावती हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बाॅडी को पोस्टमाॅर्टम के लिए कूपर हाॅस्पिटल ले जाया गया है। 

07:44 (IST) 13 Oct 2024


अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ाई


बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। उनके घर के बाहर एक अतिरिक्त टीम बनाई गई है। इसके साथ ही घर के बाहर किसी को रुकने नहीं दिया जा रहा है।

07:31 (IST) 13 Oct 2024



शूटर की तलाश के लिए टीम गठित


फरार तीसरे शूटर की तलाश के लिए पुलिस की 3 टीमें बनाई गई हैं। तीनों शूटर सुपारी कॉन्ट्रैक्ट किलर है। मुंबई पुलिस के 3 जवान सुरक्षा में थे।

07:24 (IST) 13 Oct 2024


लाॅरेंस गैंग से जुड़े हैं दोनों शूटर्स


महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों शूटर्स ने दावा किया है कि वे लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। हालांकि लाॅरेंस बिश्नोई ने अभी तक हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।

07:19 (IST) 13 Oct 2024


बाबा सिद्दीकी का शव कूपर अस्पताल ले जाया गया


मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। उन्हें बांद्रा के निर्मल नगर के पास गोली मारी गई थी और बाद में कल देर रात अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

07:15 (IST) 13 Oct 2024


मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर का दृश्य


उन्हें बांद्रा के निर्मल नगर के पास गोली मारी गई और बाद में लीलावती अस्पताल में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है।

Input  ANI

From Around the web