मुरादाबाद में ट्रेनों का बुरा हाल: 20 से ज्यादा ट्रेनें रोज़ चल रही है घंटों लेट

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता 

मुरादाबाद। मुरादाबाद जंक्शन से होकर गुजरने वाली 20 से ज्यादा प्रमुख ट्रेनें पिछले कई दिनों से लगातार 2 से 10 घंटे तक लेट चल रही हैं। कोहरे का बहाना तो बनाया जा रहा है, लेकिन रेलवे के सूत्र बता रहे हैं कि असल वजह कुछ और ही है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उत्तर भारत में छाया घना कोहरा ट्रेनों को लेट कर रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि मुरादाबाद-लखनऊ, मुरादाबाद-दिल्ली और मुरादाबाद-बरेली रूट पर सिग्नलिंग और ट्रैक डबलिंग का काम जोरों पर चल रहा है। इन कामों की वजह से कई जगह स्पीड रिस्ट्रिक्शन लगा दी गई है। यही वजह है कि अमृतसर से चलकर गोरखपुर, कोलकाता, हावड़ा जाने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

कौन-कौन सी ट्रेनें सबसे ज्यादा परेशान कर रही यात्री?

यात्रियों की शिकायत है कि पद्मावत एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, साप्ताहिक गरीब रथ, अमरनाथ एक्सप्रेस जैसी बड़ी ट्रेनें रोज़ 5-8 घंटे तक लेट हो रही हैं। कुछ ट्रेनें तो 10-12 घंटे तक लेट चल चुकी हैं। प्लेटफॉर्म पर इंतज़ार करते यात्री परेशान हैं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा तकलीफ में हैं।

प्लेटफॉर्म पर मचा हाहाकार, चाय-पानी तक मुश्किल

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह से रात तक भीड़ ऐसी रहती है मानो मेला लगा हो। वेटिंग रूम फुल, चाय-नाश्ते की दुकानें भी लंबी लाइन। एक यात्री ने बताया, “हम लोग सुबह 6 बजे से इंतज़ार कर रहे हैं, ट्रेन रात 10 बजे आई। बच्चों को गोद में लेकर खड़े रहना पड़ा।”

रेलवे ने मानी गलती, लेकिन कब तक सुधरेगा हाल?

मुरादाबाद रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि ट्रैक डबलिंग और थर्ड लाइन का काम दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है, उसके बाद हालात सुधरेंगे। फिलहाल कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है और कुछ को कैंसिल भी किया जा रहा है। लेकिन यात्रियों का कहना है कि त्योहारों के समय यह सब पहले से प्लान करना चाहिए था।

घर जाने वालों को सलाह – अब क्या करें?

अगर आप भी मुरादाबाद से होकर कहीं जा रहे हैं तो ट्रेन का स्टेटस हर 2 घंटे में चेक करते रहें। IRCTC ऐप या NTES ऐप पर लाइव स्टेटस देखें। अगर ज्यादा लेट लग रही है तो बस या फ्लाइट का ऑप्शन भी देख लें, क्योंकि छठ पूजा में और भीड़ बढ़ने वाली है।