Moradabad में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, गौकशी गैंग का मास्टरमाइंड नसीम घायल

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

Moradabad : कटघर थाना क्षेत्र के रफतपुर में आज सुबह करीब 7 बजे ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। घने कोहरे की आड़ में गौकशी की बड़ी वारदात को अंजाम देने निकले बदमाशों की पुलिस से आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में गौकशी गैंग के सरगना नसीम उर्फ गजरा को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल हालत में नसीम जमीन पर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने मौके से दबोच लिया।

महिंद्रा गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे जंगलों की ओर
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी महिंद्रा वाहन से जंगलों की ओर जा रहे थे। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया, बदमाशों ने बिना चेतावनी पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गोलियों की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

कॉम्बिंग ऑपरेशन में 5 शातिर गिरफ्तार
मुठभेड़ के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। कार्रवाई के दौरान कुल 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम
नसीम उर्फ गजरा (मुख्य आरोपी, एनकाउंटर में घायल), फहीम, मोहम्मद, कासिन और एक अन्य आरोपी। इनमें से दो आरोपी कुंदरकी थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि तीन आरोपी सिरसखेड़ा गांव के बताए जा रहे हैं।

हथियार, कारतूस और गौकशी के औजार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में औजार बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार पर पुलिस का मानना है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

जिला अस्पताल में भर्ती नसीम, कड़ी सुरक्षा
घायल नसीम उर्फ गजरा को पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर थाना कटघर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी घायल हुआ। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। घने कोहरे के बावजूद पुलिस की मुस्तैदी रंग लाई और गौकशी गैंग का नेटवर्क टूट गया।