लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लाखों बच्चों और अभिभावकों के लिए बड़ी खबर! प्रदेश भर के परिषदीय स्कूलों (सरकारी प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों) में 28 नवंबर से शुरू होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाएं अचानक टाल दी गई हैं। वजह है – चल रहा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) यानी मतदाता सूची का विशेष संशोधन अभियान।
शिक्षकों की ड्यूटी SIR में लगने की वजह से स्कूलों में स्टाफ की भारी कमी हो गई थी। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने फौरन फैसला लिया कि अभी परीक्षा कराना मुमकिन नहीं है। अब ये परीक्षाएं 10 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी।
पहले क्या था प्लान, अब क्या बदला?
पहले तय कार्यक्रम के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलनी थीं। बच्चों ने खूब मेहनत की, कॉपियां जांची जानी थीं, रिजल्ट भी जल्दी आना था। लेकिन अचानक आए इस फैसले ने सबको चौंका दिया।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों का कहना है कि SIR में बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षा मित्र BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) के तौर पर तैनात हैं। गांव-गांव जाकर वे वोटर लिस्ट को अपडेट कर रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में न तो पेपर सेट करने वाला स्टाफ बचा, न निगरानी करने वाले शिक्षक। मजबूरी में परीक्षा टालनी पड़ी।
SIR क्यों इतना अहम है?
दरअसल, उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव और उससे पहले पंचायत चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को पूरी तरह दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। इसी के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) चल रहा है।
इस अभियान में हजारों की संख्या में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक लगाए गए हैं। घर-घर जाकर नए वोटर जोड़े जा रहे हैं, मृतकों के नाम हटाए जा रहे हैं और गलत एंट्री सुधारी जा रही है। यह काम इतना बड़ा है कि शिक्षकों को छुट्टी तक नहीं मिल रही।
बच्चों और अभिभावकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
कई अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि बच्चे अभी पूरी तरह तैयार नहीं पढ़ पाए थे, थोड़ा और समय मिल जाएगा। वहीं कुछ पैरेंट्स चिंतित भी हैं कि दिसंबर में ठंड बहुत बढ़ जाती है, फिर जनवरी में प्री-बोर्ड और दूसरी परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं – कहीं पढ़ाई का नुकसान न हो जाए।
छात्रों में भी दो फाड़ है – कुछ खुश हैं कि छुट्टी जैसे दिन और मिल गए, तो कुछ परेशान हैं कि अब तैयारी का प्रेशर दोगुना हो जाएगा।
आगे क्या होगा?
बेसिक शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि 10 से 15 दिसंबर तक सभी कक्षाओं (कक्षा 1 से 8 तक) की अर्धवार्षिक परीक्षाएं जरूर होंगी। कोई और स्थगन नहीं होगा। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नई तारीखों के अनुसार टाइम टेबल बनाने और स्कूलों तक सूचना पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल