मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
Moradabad Girl Love Marriage Viral Video-मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक गांव का मामला है। गांव की एक युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी से सात फेरे ले लिए और अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि देखते-देखते लाखों लोगों तक पहुंच गया।
वीडियो में युवती ने खुद दी सफाई
वीडियो में नवविवाहित जोड़ा एक-दूसरे के बगल में बैठा नजर आ रहा है। युवती के चेहरे पर गजब की खुशी झलक रही है। वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए साफ-साफ कहती है – “मैंने अपनी पूरी मर्जी और खुशी से शादी की है। मैं अपने पति के साथ बिल्कुल सुरक्षित हूं। मुझ पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। मेरे परिवार तक मेरा ये मैसेज पहुंचा दें कि मैं बहुत खुश हूं।”
इस छोटे से वीडियो ने पूरे मामले को और भी दिलचस्प बना दिया है। लोग बार-बार यही वीडियो देख रहे हैं और अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
लंबे समय से चल रहा था प्यार, परिवार ने ठुकराया रिश्ता
सूत्रों के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को काफी समय से पसंद करते थे। दोनों के बीच गहरा प्रेम था, लेकिन जब बात शादी की आई तो परिवार वाले राजी नहीं हुए। समाज का डर दिखाकर परिजनों ने रिश्ते को साफ मना कर दिया। बस फिर क्या था – दोनों ने हिम्मत दिखाई और बिना किसी को बताए घर से निकल गए। कुछ दिन बाद दोनों ने मंदिर में या कोर्ट में (यह अभी साफ नहीं है) अपनी मर्जी से शादी रचा ली।
गांव में दो धड़े, कोई कह रहा साहस तो कोई बता रहा बगावत
गांव में इस शादी के बाद हड़कंप मच गया है। एक तरफ कुछ युवा और पढ़े-लिखे लोग लड़की के फैसले की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि आज के जमाने में अपनी पसंद से शादी करना गुनाह नहीं है। वहीं दूसरी तरफ बुजुर्ग और रूढ़िवादी लोग इसे परिवार की इज्जत पर धब्बा बता रहे हैं। गांव की पंचायतें भी इस मुद्दे पर गर्म हैं। हर चौपाल पर बस यही चर्चा है कि “लड़की ने गलत किया या सही?”
परिवार नाराज, पुलिस तक पहुंच सकता है मामला
वीडियो वायरल होने के बाद यह खबर लड़की के घरवालों तक भी पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि परिजन इस बात से बेहद गुस्से में हैं। घर की बेटी का इस तरह घर छोड़कर शादी करना उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि जल्द ही परिवार पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकता है। हालांकि अभी तक ठाकुरद्वारा पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है।
सोशल मीडिया पर बरस रहे आशीर्वाद और शुभकामनाएं
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस जोड़े को खूब सपोर्ट मिल रहा है। हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं – “खुश रहो, खुशियां बांटो”, “सच्चा प्यार जीत गया”, “बहुत हिम्मत है तुम दोनों में”, “भगवान करे तुम्हारी जोड़ी सलामत रहे” जैसे ढेर सारे प्यार भरे मैसेज आ रहे हैं। कई लड़कियां तो इसे अपनी कहानी बता रही हैं और लिख रही हैं कि “आपने हमारी हिम्मत बढ़ा दी।”
आखिर में यही है पूरा मामला
संक्षेप में कहें तो एक लड़की ने लंबे प्रेम संबंध के बाद परिवार की नाराजगी को दरकिनार कर अपने प्रेमी से शादी कर ली। शादी के बाद वायरल वीडियो में खुद को खुश और सुरक्षित बताया। अब सबकी नजरें परिवार और पुलिस क्या कदम उठाते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह लव स्टोरी छाई हुई है और हर घंटे नई अपडेट आ रही है।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल