अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला सिपाही का शव उनके किराए के मकान में फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, मौके पर हड़कंप मच गया। एसएसपी से लेकर फॉरेंसिक टीम तक सब पहुंच गए और जांच शुरू हो गई। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है – आखिर इस युवा महिला कॉन्स्टेबल ने इतना खतरनाक कदम क्यों उठाया?
रोरावर थाने में थीं तैनात, आगरा की थीं रहने वाली
मृतका महिला सिपाही का नाम हेमलता था। वह मूल रूप से आगरा के किरावली क्षेत्र की रहने वाली थीं और अलीगढ़ के रोरावर थाने में बतौर कॉन्स्टेबल तैनात थीं। ड्यूटी के सिलसिले में वह अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में एक किराए का मकान लेकर अकेले रह रही थीं।
29 नवंबर 2025 की सुबह पड़ोसियों और मकान मालिक को जब कमरे से कोई हलचल नहीं दिखी तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए – हेमलता का शव पंखे से लटक रहा था।
पुलिस-फॉरेंसिक टीम मौके पर, हर कोण से हो रही जांच
सूचना मिलते ही बन्नादेवी और रोरावर थाने की पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। कमरे की बारीकी से जांच की जा रही है। फिंगरप्रिंट, सुसाइड नोट की तलाश, मोबाइल फोन का डाटा – सब कुछ खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
महिला सिपाही के परिजनों को आगरा से अलीगढ़ बुला लिया गया है। परिजन जैसे ही पहुंचेंगे, उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
खुदकुशी की वजह अब तक अनजानी, परिजनों से मिल सकती है बड़ी जानकारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक खुदकुशी की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही कोई परेशानी की बात किसी को बताई गई थी। सहकर्मी भी हैरान हैं क्योंकि हेमलता पिछले कुछ दिनों से सामान्य ही दिख रही थीं।
परिजनों का कहना है कि वह घर भी नियमित आया-जाया करती थीं और कभी किसी बड़े तनाव की बात नहीं की। अब सबकी नजरें परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं। क्या यह डिप्रेशन था? पारिवारिक कलह? ड्यूटी का दबाव? या कुछ और गहरी वजह? अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
पूरा पुलिस महकमा इस घटना से स्तब्ध है। महिला सिपाही की अचानक मौत ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव के मुद्दे को सामने ला दिया है। जांच पूरी होने तक इंतजार करना होगा कि आखिर हेमलता ने यह दर्दनाक कदम क्यों उठाया।
- क्या आप जानते हैं? PM मोदी ने अटल जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल क्यों बनवाया, पढ़ें पूरी कहानी
- Moradabad news-लोन का लालच देकर लाखों की ठगी, फर्जी दरोगा बनकर लोगों को लूटने वाला शातिर गिरफ्तार
- Moradabad News-IGRS पर शिकायत डाली, लेकिन सिर्फ कागजों में निस्तारण!
- क्रिसमस से पहले AMU में खूनी खेल-स्कूटी से आए बदमाशों ने टीचर को मारी गोली, डाला, CCTV में कैद?
- viral video marriage-दो लड़कियों ने गैस चूल्हे के सामने लिए सात फेरे, वीडियो वायरल