बाइक सवार चार दोस्तों को बस ने रौंदा, तीन की मौत ​​​​​​​

हादसा मगोर्रा थाना क्षेत्र स्थित जाजमपट्टी पर हुआ। तीन छात्रों की एक साथ मौत से परिवारों में कोहराम मच गया।

 
मृत दोस्तों के बिखरे पड़े बेग।

Photo Credit: मृत दोस्तों के बिखरे पड़े बेग।

Jagruk Youth News Desk, Mathura  मथुरा। शहर के गिर्राज महाराज कॉलेज के चार छात्रों को बस ने रौंद दिया। हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर के लिए भरतपुर रेफर किया गया है।


हादसा मगोर्रा थाना क्षेत्र स्थित जाजमपट्टी पर हुआ। तीन छात्रों की एक साथ मौत से परिवारों में कोहराम मच गया।


थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह भरतपुर के रहने वाले चार छात्र एक बाइक पर कॉलेज के लिए जा रहे थे। जाजमपट्टी के समीप उन्हें प्राइवेट बस चालक ने टक्कर मार दी। इसमें भरतपुर के बयाना स्थित मनपुरिया निवासी 20 वर्षीय रितेश, चेतन, मुकुल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने स्थिति देखते उसे भरतपुर के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद बस का चालक भागने में सफल रहा। मृतकों के शवों पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चारों छात्र गिर्राज महाराज कॉलेज से एग्रीकल्चर से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। 
 

From Around the web