Haryana news : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 275 विद्यार्थियों को सीएम ने किया सम्मानित

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

haryana news :पंचकूला। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में 10वीं और 12वीं के प्रदेश व जिला स्तर के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने इस अवसर पर सभी संकायों में प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के वाले 275 विद्यार्थियों को सम्मानित किया व उनका हौंसला बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें नशे से दूर रहते हुए विकसित भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।