IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का एजबेस्टन के मैदान पर उनका गुरूर तोड़ने का काम किया। लीड्स टेस्ट में मिली जीत के बाद से कई पूर्व इंग्लैंड के खिलाड़ियों का मानना था कि उनकी टीम इस सीरीज को एकतरफा तरीके से अपने नाम करेगी। वहीं टीम इंडिया ने उनके इस घमंड को एजबेस्टन के मैदान पर चकनाचूर कर दिया। भारतीय टीम की ये जीत कई मायनों में खास बन गई, जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी में जहां ये पहली टेस्ट जीत आई है तो वहीं भारतीय टीम ने खुद को एक ऐसे क्लब का हिस्सा भी बना लिया जिसमें इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने में कामयाब हो सकी थी।
IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
- ऑस्ट्रेलिया – 234 जीत
- इंग्लैंड – 216 जीत
- भारत – 100 जीत
- साउथ अफ्रीका – 98 जीत
- वेस्टइंडीज – 88 जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने दर्ज की 100वीं जीत
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें कप्तान गिल की 269 रनों की ऐतिहासिक पारी के दम पर टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 587 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 407 रन ही बना सकी। वहीं बाद में भारतीय टीम मुकाबले को 336 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी करते हुए ये 100वीं जीत है। अब तक इस मामले में 2 ही ऐसी टीमें हैं जो पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में 100 से ज्यादा मुकाबले जीतने में कामयाब रही हैं। इसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिन्होंने कुल 234 मैच जीते हैं तो वहीं दूसरे नंबर इंग्लैंड है जो 216 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है।
एजबेस्टन में टेस्ट मुकाबला जीतने वाली बनी भारत पहली एशियन टीम
टीम इंडिया अब एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियन टीम भी बन गई हैं। अभी तक एशिया की टीमों ने एजबेस्टन के मैदान पर कुल 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम ने जीत का खाता खोला है। वहीं भारतीय टीम की ये विदेशी सरजमीं पर अभी तक रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत भी है।