weather-update : 16 जिलों में धूल भरी आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

weather-update : नई दिल्ली। पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मौसम सुहाना हुआ, जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिला। बीती रात से दिल्ली-नोएडा में भी हवाएं चल रही हैं, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आने वाले कई दिनों के लिए मौसम का अपडेट दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आज यूपी के कई जिलों में बारिश की हल्की बौछारें देखने को मिल सकती हैं, साथ ही आने वाले दिनों में कहीं-कहीं पर धूल भरी आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है।

weather-update : किन जिलों के लिए अलर्ट जारी?

मौसम विभाग ने आज मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना जताई गई है। आज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर के आसपास के इलाकों में मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना जताई गई है, साथ ही इन इलाकों में झोंकेदार हवाएं (गति 40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना जताई गई है।

 

weather-update : आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने 1 मई तक के मौसम का अपडेट दिया है। जिन जिलों में 30 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है, उनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़ का नाम शामिल है। इस दौरान झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। वहीं, 1 मई को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, तखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इस दौरान कई जगह पर बारिश भी दर्ज की जा सकती है।

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया पर बना महासंयोग इन राशियों की चमक जायेगी किस्मत

Leave a Comment