Mansa devi News-मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 की मौत कई दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

mansa-devi newsहरिद्वार। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने एएनआई से बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूँ।

वहीं नीचे लौटे श्रद्धालुओं ने बताया कि रविवार के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर भर गया था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पैदल मार्ग पर बिजली का तार टूट कर गिरने से श्रद्धालुओं में मची अफरा तफरी मची है। फिलहाल मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं से खाली कर लिया गया है। कई श्रद्धालुओं को अचेत हालत में जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।