Moradabad Fire: कटघर रेलवे स्टेशन के पास ‘तांडव’, धू-धू कर जलीं गाड़ियां देखें वायरल वीडियो

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

Moradabad Katghar Fire: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में सोमवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कटघर रेलवे स्टेशन के पास अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया और ऊंची लपटें उठने लगीं। इस घटना में कई वाहन जलकर राख हो गए हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

सेकंडों में आग ने लिया विकराल रूप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की शुरुआत रेलवे स्टेशन के पास खड़े एक वाहन से हुई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आग ने पास खड़ी दूसरी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

  • वाहनों का नुकसान: कुछ ही मिनटों में गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं और लोहे के ढांचे में तब्दील हो गईं।
  • आर्थिक नुकसान: वाहन मालिकों को इस अग्निकांड में भारी आर्थिक चपत लगी है। गनीमत यह रही कि उस समय गाड़ियों में कोई मौजूद नहीं था।

फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

घटना की सूचना मिलते ही कटघर थाना पुलिस और दमकल विभाग (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

  • मशक्कत भरा ऑपरेशन: दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया।
  • बचाव: अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो लपटें पास की दुकानों और घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों तक फैल सकती थीं, जो एक बड़ी त्रासदी का सबब बन सकता था।

शॉर्ट सर्किट या साजिश? जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल आग लगने के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस और फायर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

  • प्रारंभिक अनुमान: शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
  • वीडियो वायरल: आगजनी का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें स्टेशन के पास भयावह मंजर पैदा कर रही हैं।

घटना का विवरण (Key Highlights)

विवरणजानकारी
स्थानकटघर रेलवे स्टेशन के पास, मुरादाबाद
समयसोमवार सुबह
नुकसानकई वाहन जलकर राख, भारी आर्थिक हानि
हताहतकोई जनहानि नहीं
जांच टीमकटघर पुलिस एवं फायर विभाग