24 फरवरी को इन किसानों की आयेंगी पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त, जानें

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Kist :24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी होगी जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिलेगा और ये किस्त हर बार की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ही जारी करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि 19वीं किस्त कितने बजे जारी होगी और पीएम नरेंद्र मोदी का इसको लेकर पूरा कार्यक्रम क्या है। 
 
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Kist

Photo Credit: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Kist

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Kist :नई दिल्ली । भारत सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है और साथ ही राज्य सरकारें भी कई योजनाओं का संचालन करती है जिनका लाभ किसानों को मिलता है। इसी क्रम में बात अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की करें तो इस योजना से जुड़कर मौजूदा समय में करोड़ों किसान हर साल 6 हजार रुपये का लाभ ले रहे हैं और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है जिसकी तारीख भी सामने आ चुकी है। जिन किसानों ने किसान फार्मर आर्ड बना ली है उनकी किस्त सीधे उनके खाते में पहुंच जायेगी। जिन किसानों की किसान फार्मर आर्डडी नहीं बनी है उनके बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है। 

24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी होगी जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिलेगा और ये किस्त हर बार की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ही जारी करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि 19वीं किस्त कितने बजे जारी होगी और पीएम नरेंद्र मोदी का इसको लेकर पूरा कार्यक्रम क्या है। 

कितने पैसे आएंगे किस्त में?


पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जो भी किसान जुड़ते हैं उन्हें आर्थिक लाभ दिया जाता है। हर साल किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। ऐसे में 19वीं किस्त में लाभार्थियों के बैंक खाते में 2 हजार रुपये भेजे जाएंगे।

कितने बजे जारी होगी 19वीं किस्त?


अगर आप भी इस पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और सम्मान निधि का इंतजार कर रहे हैं तो जान लें कि 24 फरवरी को 19वीं किस्त जारी होगी। इसको लेकर आधिकारिक पोर्टल पर समय भी बता दिया गया है। दोपहर 2 बजे से लेकर साढ़े 3 बजे तक ये पूरा कार्यक्रम चलेगा और इसी बीच में 19वीं किस्त पीएम नरेंद्र मोदी जारी करेंगे।

इतने किसानों को मिलेगा लाभ


जहां 18वीं किस्त बीती 5 अक्तूबर को जारी की गई थी तो वहीं अब 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी डीबीटी के माध्यम से किस्त के पैसे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित करेंगे। वहीं, 19वीं किस्त का लाभ 9.7 करोड़ पात्र किसानों को मिलेगा और इनके खाते में 2-2 हजार रुपये आएंगे।

बिहार के भागलपुर में संवाद भी करेंगे पीएम मोदी


जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी 19वीं किस्त जारी करने के लिए बिहार के भागलपुर जा रहे हैं। इसका पूरा कार्यक्रम तय हो चुका है। इससे पहले बीते दिनों कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसकी जानकारी दे चुके थे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें-https://pmkisan.gov.in/

From Around the web