Shamli Accident: शामली जिले के पानीपत–खटीमा हाईवे शुक्रवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना का गवाह बना। जब बुटराडा फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। रात करीब 11 बजे हुए इस हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक कार में सवार चार युवकों ने दम तोड़ दिया था।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह मुड़कर कैंटर में जा धंस गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि हादसा देख कर रोंगटे खड़े हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी संतोष कुमार, बाबरी थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले क्षतिग्रस्त कार को हटवाया। चारों युवकों के शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार सोनीपत नंबर की थी और दुर्घटना के समय युवक संभवतः मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। कार के अंदर से शराब की कई बोतलें मिलीं। जिसके बाद पुलिस ने यह शक जताया कि हादसा नशे की हालत में तेज रफ्तार ड्राइविंग के कारण हो सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने देर रात तक चारों मृतकों की पहचान कराने की कोशिशें जारी रखीं। लेकिन कोई दस्तावेज या मोबाइल बरामद न होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। कैंटर चालक से भी पूछताछ की जा रही है। जो हादसे के समय वाहन में मौजूद नहीं था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल