सपा ने जारी की 7 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची, कई को लगा झटका

 
up SP Candidate List 2024

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk youth news, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है इस क्रम में समाजवादी पार्टी ने उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. सपा ने नगीना लोक सभा सीट से चंद्रशेखर आजाद को झटका दिया है. नगीना सीट से सपा ने मनोज कुमार पर दांव लगाया है. वहीं, बिजनौर लोकसभा सीट पर यशवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीकि और लालगंज से दरोगा सरोज को प्रत्याशी बनाया है. 

TMC के खाते में एक सीट 


वहीं, सपा ने यूपी में एक सीट भदोही को तृणमूल कांग्रेस को दी है. भदोही लोकसभा सीट पर टीएमसी से ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कई दिग्‍गजों का टिकट भी कटा है. सपा विधायक अतुल प्रधान मेरठ से अपनी पत्‍नी सीमा प्रधान को टिकट दिलाना चाह रहे थे. हालांकि, उन्‍हें टिकट नहीं मिला. वहीं सपा विधायक शाहिद मंजूर बिजनौर से टिकट के लिए जुटे थे, सपा ने उन्‍हें भी टिकट नहीं दिया. घोसी और बलिया सीट पर प्रत्‍याशियों की घोषणा होना बाकी है. 

From Around the web