Jagruk youth news Sports News- नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद से भारतीय खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है। ऐसे में अब उनकी नजरें तीसरे मैच को जीतने पर रहेंगी। इस सीरीज में अब तक भारतीय बैट्समैन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। लेकिन लॉर्ड्स में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की असली परीक्षा होगी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका होगा।
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए हैं
दरअसल लॉर्ड्स में टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम है। उन्होंने वहां 4 मैचों की 8 पारियों में 408 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 11वें नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए पांच मैचों में 195 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल ने अब तक लॉर्ड्स में दो टेस्ट मैच खेले हैं, वहां उन्होंने 152 रन बनाए हैं। अगर राहुल आगामी टेस्ट मैच में 44 रन बना लेते हैं तो वह लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ 44 रनों की जरूरत है।
लॉर्ड्स के मैदान पर केएल राहुल के आंकड़े हैं काफी अच्छे
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं लॉर्ड्स में भी उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। उन्होंने इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट मैच खेला है, जहां उनके बल्ले से 4 पारियों में 38 के औसत से 152 रन आए हैं। इस मैदान पर वह एक शतक लगा भी चुके हैं और यहां उनका हाईएस्ट स्कोर 129 रन है। यह शतक उन्होंने साल 2021 में लगाया था। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में शतक लगाया था। वहां उन्होंने 247 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली थी।