यूरिया की कालाबाजारी पर करारा प्रहार, मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

मुरादाबाद में खाद के नाम पर चल रहे बड़े गोरखधंधे पर पुलिस ने एकदम सख्त ऐक्शन लिया है। मुंढापांडे थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग करते एक आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया गया। साथ ही अवैध तरीके से इस्तेमाल हो रहा एक ट्रक भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इस कार्रवाई से पूरे इलाके के खाद माफियाओं में खलबली मच गई है!

लंबे समय से चल रही थी निगरानी

पुलिस को काफी दिनों से खबर मिल रही थी कि मुरादाबाद के आसपास के इलाकों में यूरिया खाद को गुपचुप तरीके से ब्लैक मार्केटिंग किया जा रहा है। यूरिया की कालाबाजारी हो रही थी, जिससे किसानों को सरकारी रेट पर खाद नहीं मिल पा रही थी और उन्हें महंगे दाम चुकाने पड़ रहे थे। इसी सूचना के आधार पर मुंढापांडे थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ छापेमारी की।

मौके पर भारी मात्रा में खाद बरामद

जब टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वहां भारी मात्रा में यूरिया खाद संदिग्ध हालत में पड़ी मिली। यह खाद ब्लैक मिलिंग करके अवैध तरीके से बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी में थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक ट्रक भी कब्जे में ले लिया, जिसमें खाद की खेप लदी हुई थी। ट्रक जब्त होने से माफियाओं की पूरी साजिश पर पानी फिर गया।

किसानों को हो रहा था भारी नुकसान

पूछताछ में पता चला कि यह सारी खेप अवैध रूप से बाजार में महंगे दामों पर बेची जा रही थी। इससे किसानों को सीधा नुकसान हो रहा था। वे सरकारी सब्सिडी वाली खाद के लिए लाइन में लगते थे, लेकिन माफियाओं की वजह से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जरूरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब पूरे नेटवर्क की छानबीन शुरू कर दी गई है।

बड़े-बड़े नाम सामने आने की आशंका

सूत्रों की मानें तो इस मामले में और भी बड़े लोग फंस सकते हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह खाद की खेप कहां से आई थी और किन-किन लोगों की मिलीभगत से यह गंदा धंधा चल रहा था। इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। ईमानदार किसानों ने पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई की जमकर तारीफ की है। अब पुलिस इस पूरे रैकेट को जड़ से खत्म करने के मूड में है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है। जो भी सबूत मिलेंगे, उसी आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों को भरोसा दिलाया गया है कि सरकार उनके साथ है और खाद माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।