मुरादाबाद के छात्रों ने रचा इतिहास : 90 फीट ऊंची विराट आकृति देख हर कोई हैरान

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

मुरादाबाद -पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर कुछ ऐसा हुआ जो देखते ही दिल छू गया। हर कोई भावुक हो गया और तारीफें करने लगा। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के होशियार छात्रों ने महान नेता को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी करीब 90 फीट ऊंची भव्य आकृति बनाई, जिसने सबको चौंका दिया और एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।

इस विशाल आकृति को बनाने के लिए 12 छात्रों की टीम ने लगातार 7 घंटे तक मेहनत की, बिना एक पल रुके। घने कोहरे, कड़कड़ाती ठंड, थकान और समय की तंगी जैसी मुश्किलों के बावजूद छात्रों का जोश एकदम कम नहीं हुआ। जैसे-जैसे आकृति बनती गई, कॉलेज कैंपस में जमा लोग हैरान होते गए। बस कुछ ही घंटों में ये कला का नमूना देशभक्ति, सम्मान और इंस्पिरेशन का बड़ा प्रतीक बन गया।

छात्रों की भावुक श्रद्धांजलि

छात्रों का कहना है कि ये सिर्फ एक चित्र या आकृति नहीं है, बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, उनके संघर्षों और देश के लिए आजीवन समर्पण को जिंदा करने की कोशिश है। अटल जी का व्यक्तित्व आज भी युवाओं को देशसेवा, ईमानदारी और मजबूत लीडरशिप की प्रेरणा देता है। इसी भाव से छात्रों ने अपनी आर्ट के जरिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में त्योहार सा माहौल था। टीचर्स, पैरेंट्स और लोकल लोग इस अनोखी पहल को देखने आए और छात्रों के जुनून की खूब तारीफ की। कई लोगों ने कहा कि ये मुरादाबाद के एजुकेशनल हिस्ट्री का एक गर्व भरा और यादगार पल है।

प्रधानाचार्य ने की सराहना

प्रिंसिपल मेजर सुदेश कुमार भटनागर ने कहा कि आज के समय में ऐसी क्रिएटिव एक्टिविटीज़ न सिर्फ बच्चों को पढ़ाई से जोड़ती हैं, बल्कि उनमें देशप्रेम, डिसिप्लिन और टीम स्पिरिट भी पैदा करती हैं। छात्रों की ये मेहनत और डेडिकेशन काबिल-ए-तारीफ है, जो बाकी स्टूडेंट्स को भी मोटिवेट करेगी।

छात्रों की जुबानी

छात्र ध्रुव ने बताया, “हम सबने मिलकर अटल जी को अपनी कला से याद किया। उनकी जयंती पर इतनी बड़ी आकृति बनाना हमारे लिए जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा है।”

एक अन्य छात्र प्रिंस ने कहा, “ये आकृति हमारे सम्मान और श्रद्धा की निशानी है। अटल जी जैसे लीडर सदियों में एक बार जन्म लेते हैं, उन्हें याद रखना हमारा फर्ज है।”

अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर मुरादाबाद के इन छात्रों की बनाई 90 फीट ऊंची ये भव्य आकृति सिर्फ एक आर्टवर्क नहीं, बल्कि आने वाली जनरेशंस के लिए देशभक्ति, प्रेरणा और समर्पण का जिंदा मैसेज है। ऐसे जज्बे से भरे युवा ही देश का भविष्य संवारेंगे।