नवंबर का पूरा माह होता है त्योहारी, इसलिए ज्यादा दिन होते हैं बैंक बंद, यहां देखें होलीडे लिस्ट

Bank Holidays in November 2023 :  नवंबर में बैंक छुट्टियों की भरमार होती है. इसलिए बैंक संबंधी किसी भी काम का प्लान करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना बहुत जरूरी है. अन्यथा काम फंस सकता है. आपको बता दें कि आजकल ज्यादातर बैंक के काम ऑनलाइन यानि मोबाइल के माध्यम से हो जाते हैं. लेकिन आज भी कई ऐसे काम हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए संपन्न नहीं किया जा सकता. इसलिए यहां पूरे नवंबर माह की होलीडे सूची जारी की जा रही है.. 
 
Bank Holidays

Bank Holidays in November 2023:  नवंबर में बैंक छुट्टियों की भरमार होती है. इसलिए बैंक संबंधी किसी भी काम का प्लान करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना बहुत जरूरी है. अन्यथा काम फंस सकता है. आपको बता दें कि आजकल ज्यादातर बैंक के काम ऑनलाइन यानि मोबाइल के माध्यम से हो जाते हैं. लेकिन आज भी कई ऐसे काम हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए संपन्न नहीं किया जा सकता. इसलिए यहां पूरे नवंबर माह की होलीडे सूची जारी की जा रही है.. 

सिर्फ 15 दिन ही खुलेंगे बैंक

आपको बता दें कि सनातन धर्म के सबसे बड़े दोनों त्योहार दिवाली और छठ पूजा इसी माह में पड़ते हैं . इसलिए नवंबर माह को सबसे ज्यादा छुट्टियों वाला माह माना जाता है.  इन्ही छुट्टियों में  दिवाली (Diwali 2023), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2023), छठ (Chhath Puja 2023) आदि त्योहार की छुट्टी शामिल है. साथ ही शनिवार और रविवार के अवकाश को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें :आपके पास ATM कार्ड है तो आपको मिल रहा 10 लाख तक इंश्योरेंस, ऐसे करे चैंक

यह भी पढ़ें :Komal Rangili के डांस के मुरीद हुए फैंस, किया स्टेजतोड़ डांस

नवंबर 2023 में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद-

1 नवंबर 2023- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
5 नवंबर, 2023- रविवार की छुट्टी
10 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर, 2023- दूसरा शनिवार


12 नवंबर, 2023- रविवार
13 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 नवंबर, 2023- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 नवंबर, 2023- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
19 नवंबर, 2023- रविवार की छुट्टी


20 नवंबर, 2023- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
23 नवंबर, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
25 नवंबर, 2023- चौथा शनिवार
26 नवंबर, 2023- रविवार


27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 नवंबर, 2023- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web