Tigri ganga mela 2024 : तिगरी गंगा मेला में हुई महाआरती

 

Tigri ganga mela 2024 : अमरोहा। वेस्ट यूपी का ऐतिहासिक मेले का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ हो गया है। हवन-यज्ञ के बाद दुग्ध अभिषेक और महाआरती की गई।

Tigri ganga mela 2024 , वेस्ट यूपी का ऐतिहासिक मेले का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ हो गया है। हवन-यज्ञ के बाद दुग्ध अभिषेक और महाआरती की गई। शुभारंभ के दौरान प्रभारी मंत्री केपी मलिक, मंडलआयुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी, सांसद कंवर सिंह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी, धनौरा राजीव तरारा, नौगांवा विधायक समर पाल, डीएम और एसपी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने यज्ञ में आहुति देकर पूजा अर्चना की।

Tigri ganga mela 2024 : मेले के शुभारंभ के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लू वर्ड विद्यालय के छात्रों ने गणेश वंदना, हुनमान चालीसा व अन्य विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुत्ति दी।

Tigri ganga mela 2024 : मेले के दौरान प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने आए हुए श्रद्धालुओं व अधिकारियों को गंगा पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कुछ न कुछ नया करके जाएं आधुनिक युग है संस्कार और परंपरा को खो दिया गया है इनका महत्व समझे यह मेले रिश्तों को बेहतर बनाते हैं । आपसी भाई चारा की भावना जागृत होती है बुराइयों से बचे नया संदेश दें ।

Tigri ganga mela 2024 : जिलधिकारी निधि गुप्ता ने सभी अतिथियों का अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडलआयुक्त मुरादाबाद, सांसद कंवरसिंह तंवर जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी, धनौरा राजीव तरारा, डॉ. हरी सिंह ढिल्लो, नौगांवा विधायक, समरपाल, पूर्व विधायक संगीता चौहान, डीआईजी, जिला अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।जिलधिकारी निधि गुप्ता ने सभी अतिथियों का अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडलआयुक्त मुरादाबाद, सांसद कंवरसिंह तंवर जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी, धनौरा राजीव तरारा, डॉ. हरी सिंह ढिल्लो, नौगांवा विधायक, समरपाल, पूर्व विधायक संगीता चौहान, डीआईजी, जिला अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।

Tigri ganga mela 2024 : अमरोहा। वेस्ट यूपी का ऐतिहासिक मेले का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ हो गया है। हवन-यज्ञ के बाद दुग्ध अभिषेक और महाआरती की गई। इस दौरान रंगबंरगी लाइटों से मेला जगमग हो उठा।

From Around the web