मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा कोतवाली के दो पुलिसकर्मियों ने वो कारनामा कर डाला कि पूरा इलाका हक्का-बक्का रह गया। दरोगा सुरेंद्र कुमार और सिपाही रजत कुमार ने बीती रात तिकोनिया पार्क के पास स्थित एक होटल में घुसकर जमकर हंगामा किया। कुर्सियां उखाड़ीं, टेबल तोड़े, शीशे फोड़े और होटल मालिक व स्टाफ पर बेरहमी से लाठियां बरसाईं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस की इस गुंडागर्दी पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
रात के अंधेरे में हुआ खौफनाक ड्रामा
लोग बता रहे हैं कि गुरुवार देर रात करीब 12 बजे के आसपास दोनों पुलिसवाले सिविल ड्रेस में होटल में पहुंचे। पहले तो उन्होंने खाना ऑर्डर किया, लेकिन उसके बाद अचानक गुस्सा हो गए। वजह क्या थी, ये अभी साफ नहीं हो पाया है, मगर दोनों ने होटल के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुर्सियां इधर-उधर फेंकीं, टेबल पलट दिए और जो भी सामने आया उसे पीटना शुरू कर दिया।
होटल मालिक और कर्मचारियों ने जब विरोध किया तो उन पर भी लाठियां चलाई गईं। कई कर्मचारी घायल हो गए। डर के मारे होटल में मौजूद ग्राहक भी भागने लगे। किसी ने मोबाइल निकाला और पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब व्हाट्सएप, फेसबुक और एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो देखकर अफसरों के उड़ गए होश
वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सुबह होते-होटे मामला एसपी सिटी तक पहुंच गया। वीडियो में साफ-साफ दोनों पुलिसवाले पहचाने जा रहे थे। आला अफसरों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठाकुरद्वारा कोतवाली के दरोगा सुरेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल रजत कुमार को निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं – “ये पुलिस है या गुंडे?”, “वर्दी का रौब दिखा रहे हैं आम जनता पर”, “इनको तो जेल भेजो”। कई लोगों ने तो सीएम योगी से भी शिकायत की मांग की है। ठाकुरद्वारा के स्थानीय लोग बता रहे हैं कि दोनों पुलिसकर्मियों पर पहले भी कई शिकायतें थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस बार वीडियो वायरल होने की वजह से अफसरों को मजबूरन एक्शन लेना पड़ा।
होटल मालिक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
होटल मालिक ने ठाकुरद्वारा कोतवाली में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी देने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है। घायल स्टाफ का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल