UP सरकार की बड़ी सौगात, एक अप्रैल से इनको नहीं देने होगा बिजली का बिल

 
UP NEWS

Electricity Free : यूपी सरकार ने बिजली के बिल से राहत देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश में एक अप्रैल से किसानों को नलकूप से सिंचाई करने के लिए बिजली मुफ्त में मिलेगी। किसानों को इसका बिल नहीं देना होगा। जो भी बिल आएगा उसका भुगतान योगी सरकार करेगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बाराबंकी के ग्राम पंचायत बसारा के राजकीय इंटर कालेज निन्दूरा में आयोजित जन चौपाल में इस बात की घोषणा की। 


गौरतलब है कि योगी सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष में किसानों को निजी नलकूपों के माध्यम से सिंचाई के लिए बिजली बिल में 100 प्रतिशत छूट देने के लिए बजट में 1500 करोड़ रुपये का इंतजाम किया था। उसी के तहत इस छूट की शुरुआत की जा रही है।

इससे किसानों को बड़ी राहत मिल सकेगी। अब नलकूप से सिंचाई के दौरान किसानों को बिजली बिल की टेंशन नहीं रहेगी। योगी सरकार ने सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देकर भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किये गए एक और वादे को निभाया है।

डिप्टी सीएम ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि अचानक चौपाल का कार्यक्रम के बावजूद जिस प्रकार भीड़ उमड़ी है वह काफी उल्लेखनीय है। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार की पीएम आवास योजना की तारीफ करते हुए कहा कि योजना जब से शुरू हुई तब से अब तक 45 हजार को आवास मिल चुका है।


इसके साथ ही उन्होने किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब सरकार होली व दीपावली में योजना के लाभार्थियों को दो गैस सिलेंडर मुफ्त में देगी। उन्होंने कहा कि आज गुंडे माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं। सरकार द्वारा किसानों के खाते में भेजी जा रही धनराशि किसानों को आराम से मिल रही है, दलालों की दुकान बंद हो चुकी है।

चौपाल के दौरान डिप्टी सीएम ने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से बनी सड़के, खण्डजा, इंटरलाकिंग सड़के व पुलिया का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने 1585 स्वयं सहायता समूह को बैंक से मिलने वाले पन्द्रह करोड़ पचासी लाख का चेक भी समूह की महिलाओं को दिया। 
 

From Around the web