UP News : इन्क्यूबेशन सेन्टर से युवाओं को बिजनेस करने का मिलेंगा शानदार प्लेटफार्म

Jagruk Youth News, 8 october 2024-Amroha News श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं को आर्थिक एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाने वाली महत्वाकांक्षी योजना “स्टार्टअप नीति-2020” के तहत “इन्क्यूबेशन सेन्टर स्थापना” का स्वीकृति पत्र पर संस्थान प्रबंधन समेत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की है, वही समूह चेयरमैन सुधीर गिरि ने “इन्क्यूबेशन सेन्टर” की स्थापना का स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वैंकटेश्वरा में “इन्क्यूबेशन सेन्टर” की स्थापना से जहाँ एक ओर पश्चिमी यू.पी. के युवाओं को “स्किल्ड” रूप से प्रशिक्षित करके उन्हें नए-नए “स्टार्टअप” के लिए तैयार किया जायेगा, वही दूसरी ओर अन्य उद्यमी भी ‘प्रशिक्षण’ लेकर ना सिर्फ अपनी आय बढ़ा सकते है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना शानदार योगदान दे सकते है |
श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान की उत्तर प्रदेश सरकार के यू.पी.इ.सी.एल. (उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन लिमिटेड –उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम) द्वारा “इन्क्यूबेशन सेन्टर” की स्थापना एवं अनुदान के लिए ‘स्वीकृति पत्र’ मिलने पर संस्थान के सी.वी.रमन सभागार में आयोजित ‘आभार समारोह’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया |
श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर “इन्क्यूबेशन सेन्टर” की स्थापना का स्वीकृति पत्र मिलने पर इसके बारे में विस्तार से बताते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं संस्थापक अध्यक्ष के आधिकारिक प्रतिनिधि डा. राजीव त्यागी ने बताया कि अभी तक यू.पी. में नोएडा, गाज़ियाबाद, लखनऊ कानपुर आदि बड़े शहरों में ही शासन द्वारा “इन्क्यूबेशन सेन्टर” की स्थापना के लिए स्वीकृति मिली थी | पश्चिमी यू.पी. के अमरोहा जैसे अपेक्षाकृत छोटे जनपद में “इन्क्यूबेशन सेन्टर” की स्थापना से यहा “युवा उद्यमियों” एवं नया आईडिया लेकर अपना बिजनेस शुरू करने वाले छात्र –छात्राओं को शानदार प्लेटफार्म मिलेगा | श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में “इन्क्यूबेशन सेन्टर” की स्थापना कराने के लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है |
-आभार समारोह को सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो.(डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय आदि ने सम्बोधित किया | इस अवसर पर समूह सलाहकार आर.एस.शर्मा, डीन एकेडेमिक डा. राजेश सिंह, डा. दिव्या गिरधर, डा. दिनेश गौतम, डा. आशुतोष सिंह, डा. ओमप्रकाश गुसाई, डा. अश्विन कुमार सक्सेना, डा. राहुल कुमार, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. रामनिवास शर्मा, डा. एना एरिक ब्राउन, डा. टी.पी. सिंह, डा. अनिल कुमार जायसवाल, डा. शिल्पा रैना , डा. नीतू पंवार, डा. एस.एन.साहू, डा. विश्वनाथ झा, डा. मोहित शर्मा, डा.कीर्ति पसरीचा, अरुण गोस्वामी, रीना जोशी, मारूफ चौधरी, डा. स्नेहलता गोस्वामी, डा. राजवर्धन, डा. ज्योति सिंह, डा. प्रिया यादव, डा. मुस्कान, एस.एस. बघेल, जन-सम्पर्क अधिकारी/ मीडिया प्रभारी श्री राम गुप्ता एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे |
Written By Rohit Kumar journalist