मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
Moradabad News-। शहर के बीचों-बीच एक शादी हॉल मालिक और उसके गुर्गों ने जो तांडव मचाया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। मामला इतना भयानक है कि लोग देखकर सहम गए हैं। अहमद अस्पताल के ठीक बाहर शादी हॉल के मालिक कहे जाने वाले “स्वामी” और उसके दर्जन भर साथियों ने अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड को बीच सड़क पर कुर्सी, बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीट दिया। पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई और अब वो वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, डिप्टी गंज तारा बिल्डिंग के पास स्थित अहमद अस्पताल के सामने ही एक बड़ा शादी हॉल है। गुरुवार देर रात करीब 11 बजे शादी हॉल से कुछ गाड़ियां अस्पताल के गेट के ठीक सामने पार्क कर दी गई थीं। इससे एम्बुलेंस और मरीजों की गाड़ियां अंदर नहीं आ-जा पा रही थीं। अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड सलीम ने जब ड्राइवरों से गाड़ियाँ हटाने को कहा तो बात बिगड़ गई।
मिनटों में शादी हॉल स्वामी अपने 15-20 गुर्गों के साथ मौके पर पहुँच गया। पहले तो गाली-गलौज शुरू हुई और फिर देखते ही देखते मारपीट। स्वामी और उसके साथियों ने गार्ड सलीम को घेर लिया और कुर्सियाँ, बेल्ट, लाठी-डंडे जो हाथ लगा, उसी से हमला कर दिया। सलीम बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन दबंगों की भीड़ के आगे उसकी एक न चली।
CCTV फुटेज में सब साफ दिख रहा
अस्पताल के बाहर लगे CCTV कैमरे ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दर्जन भर लोग एक अकेले गार्ड पर टूट पड़े। कोई कुर्सी से वार कर रहा है तो कोई बेल्ट से। सलीम ज़मीन पर गिर गया और फिर भी हमला जारी रहा। आसपास के लोग दूर से देखते रहे लेकिन कोई आगे नहीं आया। आया। आखिरकार हमलावर वहाँ से चले गए और सलीम खून से लथपथ पड़ा रहा।
गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया
मारपीट में सलीम को सिर, पीठ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे तुरंत अहमद अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात तक उसका इलाज चल रहा था और डॉक्टरों ने बताया कि सिर में गहरी चोट होने की वजह से खतरा बना हुआ है।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी गंज थाना पुलिस मौके पर पहुँची। घायल गार्ड की तहरीर पर शादी हॉल स्वामी और उसके 8-10 अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
लोग गुस्से में, वीडियो वायरल
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर और फेसबुक पर #JusticeForSaleem ट्रेंड करने लगा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर दिनदहाड़े (रात में भी) इस तरह की गुंडागर्दी कैसे हो रही है? कई लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और डीजीपी को भी टैग किया है।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल