Sambhal News : संभल में बीजीपी नेता को मारने वाले 6 बदमाश पुलिस ने किये अरेस्ट

Jagruk Youth News, Sambhal News : संभल के थाना जुनावई क्षेत्र में हुए भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्या के पीछे ब्लॉक प्रमुखी को लेकर चल रहे विवाद को प्रमुख कारण बताया है. मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता महेश यादव समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हत्या की साजिश और पैसे का लेनदेन

पुलिस के अनुसार, महेश यादव और गुलफाम सिंह यादव के बीच ब्लॉक प्रमुखी को लेकर रंजिश चल रही थी. महेश यादव ने अपने बेटे के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गुलफाम सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसके लिए उसने बरेली जेल में सजा काट रहे अपराधी धर्मवीर उर्फ धम्मा से 19 नवंबर 2024 को मुलाकात की. महेश ने धर्मवीर की जमानत और अपील का पूरा खर्च उठाने का वादा किया और बदले में गुलफाम सिंह की हत्या करने के लिए कहा.

धर्मवीर की जमानत के लिए ₹35,000 खर्च किए गए और जेल से छूटने के बाद उसका ट्रैक्टर भी ₹1 लाख देकर छुड़वाया गया. हत्या को सामान्य मौत दिखाने के लिए विशेष केमिकल युक्त इंजेक्शन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई.

 

Leave a Comment