Abhishek-Sharma-Records -Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। ये इस एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत थी और दोनों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वहीं इस मैच में कई खास रिकॉर्ड्स भी बने हैं।
Abhishek-Sharma-Records -अभिषेक शर्मा की तेज अर्धशतक
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पहली ही गेंद पर अभिषेक ने छक्का लगाकार पारी की शुरुआत की थी। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने महज 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया था, इसके साथ ही अब अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
Abhishek-Sharma-Records -सबसे कम गेंदों में 50 छक्के
इस मैच में अभिषेक शर्मा के नाम सबसे कम गेंदों पर 50 टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। अभिषेक शर्मा ने 331 गेंदों में 50 छक्के लगाने का कारनामा करके दिखाया है। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में अभिषेक के बल्ले से 5 छक्के निकले। इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के एविन लुईस के नाम था, जिन्होंने 366 गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के लगाने का कारनामा किया था।
Abhishek-Sharma-Records -पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी साझेदारी
इस मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 59 गेंदों पर 105 रनों की साझेदारी हुई थी। जो टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 74 तो शुभमन गिल ने 47 रनों की पारी खेली थी।
Abhishek-Sharma-Records -रनचेज करने वाली टीम की जीत
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 मैचों में ये नौवीं बार है जब लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मैच में जीत हासिल की है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीतने के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसको टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था।