Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिये ये 5 खिलाड़ी नहीं जाएंगे UAI, फैंस को लगा झटका

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Asia Cup 2025 : फाइनल स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि रिजर्व के तौर पर 5 स्टार शामिल किए गए हैं. लेकिन 4 तारीख को सिर्फ फाइनल टीम में शामिल प्लेयर ही दुबई के लिए रवाना होंगे. जिन खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है वो उड़ान नहीं भरेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला लिया है और इसके पीछे की वजह भी साफ की है. ये भी बताया गाया कि इन 5 खिलाड़ियों को कब टीम से बुलावा आ सकता है.

पीटीआई ने रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि 5 रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे. बोर्ड कहा कहना है कि अगर किसी रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी तभी संबंधित खिलाड़ी को यूएई भेजा जाएगा. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिारी ने पीटीआई को बताया कि कम लोगों के साथ सफर करने की प्राथमिकता को देखते हुए ये फैसला किया गया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए क्या है रिप्लेसमेंट रूल?

एशिया कप 2025 में रिजर्व खिलाड़ियों की तभी एंट्री हो सकती है, जब फाइनल स्क्वाड का कोई खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाए.इसके लिए टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से उसके रिप्लेसमेंट (बदलाव) की रिक्वेस्ट कर सकती है. इस प्रोसेस में सबसे पहले टीम का मेडिकल स्टाफ चोटिल खिलाड़ी की पूरी जांच करेगा. फिर मेडिकल रिपोर्ट ACC की टेक्निकल कमेटी को भेजी जाएगी. टेक्निकल कमेटी रिपोर्ट की जांच करतेगी और तय करेगी खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर करना है या नहीं.

Asia Cup 2025: रिप्लेमेंट के तौर पर कौन सा खिलाड़ी आ सकता है?

रिप्लेसमेंट के तौर पर वही खिलाड़ी आ सकता है, जो चोटिल होने वाले खिलाड़ी जैसा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम को कोई अनुचित फायदा ना मिले. जैसे अगर ओपनर चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह दूसरा ओपनर ही शामिल किया जाएगा. अगर गेंदबाज चोटिल होता है तो उसकी जगह गेंदबाज ही टीम में आएगा. एक बार जब किसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर घोषित कर दिया जाता है, तो उसे वापस टीम में शामिल नहीं किया जा सकता.

Asia Cup 2025:4 सितंबर को यूएई पहुचेंगे सभी खिलाड़ी

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 4 सितंबर को यूएई में जुटेंगे. सभी खिलाड़ी अलग-अलग शहरों से उड़ान भरेंगे.
5 और 6 सितंबर को प्रैक्टिस सेशन होने की खबर है. जिनमें खिलाड़ी अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे.

Asia Cup 2025:पहला मैच कब खेलेगी टीम इंडिया?

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा जबकि फाइनल इसी महीने की 28 तारीख को रखा गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को ग्रुप ए में जगह मिली है. कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. 14 सितंबर को टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. इससे पहले वो 10 सितंबर को यूएई से भिड़ेगी. तीसरा ग्रुप स्टेज मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ तय है.

Asia Cup 2025:एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम इस प्रकार है

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव