Rohit Comeback: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। अब कोहली-रोहित सिर्फ वनडे में ही रंग जमाते हुए दिखाई देंगे। मगर तमाम फैन्स यह जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर यह दोनों बल्लेबाज अब कितने दिनों बाद ग्राउंड पर दिखाई देंगे? इस पोस्ट में आइए आपके इस सवाल का जवाब दे देते हैं।
Rohit Comeback: कब लौटेंगे कोहली-रोहित?
विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी के लिए अभी फैन्स को 2 महीने से ज्यादा समय का इंतजार करना होगा। भारतीय टीम के यह दो दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। यह सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा।
यानी 19 अक्टूबर की तारीख को आप कोहली-रोहित को टीम इंडिया की जर्सी में एक बार फिर खेलते हुए देखेंगे। पहला एकदिवसीय मैच पर्थ में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड और सीरीज का लास्ट गेम 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाना है।
Rohit Comeback: चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था आखिरी मैच
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया था। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में 4 विकेट से धूल चटाई थी। रोहित का बल्ला खिताबी मुकाबले में जमकर बोला था और उन्होंने 83 गेंदों पर 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हिटमैन को उनकी धांसू इनिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। कोहली ने इस टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 218 रन ठोके थे।