Virat Kohli news : शुभमन गिल की युवा ब्रिगेड ने इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया। इस जीत के नायक मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने आखिरी दिन तीन विकेट लेते हुए इंग्लैंड की पूरी पारी को समेट दिया। भारतीय टीम के जानदार प्रदर्शन पर विराट कोहली का भी रिएक्शन सामने आया है। किंग कोहली ने टीम के धांसू प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। वहीं, विराट ने मियां भाई के योगदान का खास जिक्र किया है।
Virat Kohli news : कोहली ने किया रिएक्ट
ओवल टेस्ट में टीम इंडिया को मिली यादगार जीत पर विराट कोहली ने भी गिल की युवा ब्रिगेड की पीठ थपथपाई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “टीम इंडिया की शानदार जीत। प्रसिद्ध और सिराज ने गजब का धैर्य और जज्बा दिखाया, जिसके दम पर टीम ने कमाल की जीत दर्ज की। मैं सिराज का नाम खासतौर पर मेंशन करता चाहता हूं, जिन्होंने टीम की खातिर खुद को पूरी तरह से झोंक डाला। मैं उनके लिए काफी खुश हूं।” सिराज ने टेस्ट के पांचवें दिन अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया। उन्होंने तीन विकेट चटकाते हुए भारतीय टीम की हार को जीत में तब्दील कर दिया।
Virat Kohli news : सिराज ने पलटी बाजी
मोहम्मद सिराज ने अकेले दम पर पांचवे दिन ओवल टेस्ट मैच को पूरी तरह से पलटकर रख दिया। सिराज ने पहले जेमी स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने जेमी ओवरटन को भी 9 रनों के स्कोर पर चलता किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को क्लीन बोल्ड करते हुए इंग्लैंड को 9वां झटका दिया।
इसके बाद टूटे हाथ के साथ क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे। मगर वोक्स से ज्यादा खतरा गस एटकिंसन से था। एटकिंसन हर गेंद पर बल्ला घूमा रहे थे, मगर सिराज ने बेहतरीन यॉर्कर फेंकते हुए एटकिंसन और इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया।